Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airbus A350: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा एयर इंडिया का पहला एयरबस विमान, शानदार तस्वीरें आई सामने

    Updated: Mon, 25 Dec 2023 10:40 AM (IST)

    एयर इंडिया ने अपने बेड़े में पहला A350-900 एयरबस विमान शामिल कर इतिहास रच दिया है। यूरोप की प्रमुख विमानन कंपनी एयरबस की फ्रांस स्थित टूलूज इकाई से शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा गया है। इसके साथ ही टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया अपने बेड़े में इस तरह का विमान शामिल करने वाली देश की पहली विमानन कंपनी बन गई है।

    Hero Image
    Airbus A350: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा एयर इंडिया का पहला एयरबस विमान (Photo - @airindia)

    एएनआई, नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अपने बेड़े में पहला A350-900 एयरबस विमान शामिल कर इतिहास रच दिया है।

    यूरोप की प्रमुख विमानन कंपनी एयरबस की फ्रांस स्थित टूलूज इकाई से शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा गया है। इसके साथ ही टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया अपने बेड़े में इस तरह का विमान शामिल करने वाली देश की पहली विमानन कंपनी बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विमान के केबिन में बेहतर आराम के लिए फुल-फ्लैट बेड के साथ 28 निजी बिजनेस क्लास सुइट्स शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, लेगरूम और विभिन्न विशिष्ट विशेषताओं वाली 24 प्रीमियम इकोनॉमी सीटें हैं।

    केबिन के अधिकांश हिस्से में 264 बड़ी इकोनॉमी क्लास सीटें हैं। साथ ही इसमें एयर इंडिया के केबिन क्रू और पायलट भारतीय सेलिब्रिटी व फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई नई वर्दी में नजर आएंगे।

    कुल 20 एयरबस का दिया था ऑर्डर

    जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया ने कुल 20 ए350-900 एयरबस का ऑर्डर दिया था जिसमें यह विमान पहली डिलीवरी है। मार्च 2024 तक पांच अन्य विमानों की डिलीवरी होनी है।

    यात्री एयर इंडिया A350 से कब उड़ान भर सकते हैं?

    एयर इंडिया की A350 जनवरी 2024 से सेवा शुरू करने के लिए तैयार है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में यह घरेलू स्तर पर संचालित होगी, इसके बाद महाद्वीपों के लिए उड़ानें चालू होंगी। इसमें कहा गया है कि A350 के साथ वाणिज्यिक परिचालन की समय-सारणी का खुलासा आने वाले हफ्तों में किया जाएगा।