Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: एसी से उत्सर्जन अब कारों से उत्सर्जन के बराबर, 2035 तक दोगुना होने की संभावना

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:20 PM (IST)

    एक नए सर्वेक्षण के अनुसार 2030 तक भारत में एयर कंडीशनर ग्रीनहाउस गैसों का सबसे बड़ा स्रोत बन जाएगा। 2024 में एसी से 156 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित हुआ जो यात्री कारों के बराबर है। रिपोर्ट में उत्पादकों की जिम्मेदारी बढ़ाने और सख्त प्रवर्तन का सुझाव दिया गया है जिससे उत्सर्जन को कम किया जा सकता है और उपभोक्ताओं को रीफ़िलिंग लागत में बचत हो सकती है।

    Hero Image
    2030 तक भारत में एयर कंडीशनर ग्रीनहाउस गैसों का सबसे बड़ा स्रोत बन जाएगा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एक नए सर्वेक्षण में पाया गया है कि 2030 तक, 'एयर कंडीशनर' भारत का सबसे बड़ा ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन उपकरण बन जाएगा। 2035 तक, कुल उत्सर्जन दोगुने से भी ज़्यादा बढ़कर 329 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली स्थित थिंक टैंक 'आईफ़ॉरेस्ट' द्वारा किए गए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार, अकेले 2024 में, एसी से 156 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन हुआ, जो देश में सभी यात्री कारों से होने वाले उत्सर्जन के बराबर है। इसमें से 52 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड 'रेफ्रिजरेंट लीक' से उत्पन्न हुआ।

    रिपोर्ट में उत्पादकों की ज़िम्मेदारी बढ़ाने, एक राष्ट्रीय 'रेफ्रिजरेंट डेटाबेस' बनाने और जलवायु पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों को कम करने के लिए सख्त प्रवर्तन का सुझाव दिया गया है। आईफ़ॉरेस्ट ने कहा कि इन कदमों से अगले दशक में 'रेफ्रिजरेंट' से 50-65 मिलियन टन उत्सर्जन को रोका जा सकेगा, जो 25-33 बिलियन अमेरिकी डॉलर के कार्बन क्रेडिट के बराबर होगा। इससे उपभोक्ताओं को रीफ़िलिंग लागत में 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बचत होगी।

    आईफ़ॉरेस्ट के अध्यक्ष और सीईओ चंद्र भूषण ने कहा, "भारत में, अगर हर दो साल में एक एसी को रिफिल किया जाता है, तो उससे उतना ही उत्सर्जन होता है जितना एक यात्री कार से होता है। जलवायु के दृष्टिकोण से, एसी कारों जितने ही हानिकारक हैं।"

    दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे और जयपुर के 3,100 घरों पर किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि 80 प्रतिशत एसी पाँच साल से कम पुराने हैं। नई खरीदारी के मामले में जयपुर, कोलकाता और पुणे सबसे आगे हैं।

    सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 87 प्रतिशत घरों में केवल एक एसी है, जबकि 13 प्रतिशत घरों में दो या उससे अधिक एसी हैं। चेन्नई, जयपुर, कोलकाता और पुणे में एक से ज़्यादा एसी रखने वालों की संख्या सबसे ज़्यादा है। यहाँ तक कि निम्न आय वर्ग के लोग भी अब एसी बाज़ार में प्रवेश कर रहे हैं।

    भारत में रिफिलिंग की दरें दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं। लगभग 40 प्रतिशत एसी हर साल रिफिल किए जाते हैं, हालाँकि आदर्श रूप से यह हर पाँच साल में एक बार होना चाहिए।

    पाँच साल से ज़्यादा पुराने दस में से आठ एसी को सालाना रिफिलिंग की ज़रूरत होती है। एक-तिहाई नई मशीनों को भी इसकी ज़रूरत होती है। 2024 में, उपभोक्ताओं ने रेफ्रिजरेंट रिफिल पर 7,000 करोड़ रुपये खर्च किए। अनुमान है कि 2035 तक यह आँकड़ा चौगुना होकर 27,540 करोड़ रुपये हो जाएगा।