Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 32 साल बाद चलेंगी वातानुकूलित डबल डेकर बसें, दोनों मंजिलों पर होगी यात्रियों के बैठने की व्यवस्था

    By V K ShuklaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 10:44 AM (IST)

    Delhi Double Decker Buses डीजल बसों पर पाबंदी के बाद डीटीसी ने इन्हें बंद कर दिया था। सीएनजी बसें आने पर फिर से डबल डेकर बसों का संचालन शुरू नहीं किया गया क्योंकि इनकी रफ्तार बहुत कम थी।

    Hero Image
    दिल्ली में 32 साल बाद चलेंगी वातानुकूलित डबल डेकर बसें

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर डबल डेकर बसें दिखेंगी। नए साल में 25 डबल डेकर बसें चलेंगी। दोनों मंजिलों पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। इन बसों को रिंग रोड से संबंधित रूट पर चलाने की योजना है। इससे पहले जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण कर इन बसों का रूट तय किया जाएगा। सर्वेक्षण में डबल डेकर बसों के लिए बगैर अवरोध वाली सड़कें चिन्हित की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की सड़कों पर करीब 32 साल पहले तक डीटीसी द्वारा डबल डेकर बसों का संचालन किया जाता था। अगले वर्ष होने वाली जी-20 बैठक को ध्यान में रखते हुए, फिर से इन बसों को चलाने की तैयारी है। इससे विदेशी अतिथि भी इन बसों का आनंद ले सकेंगे। साथ ही दिल्ली की परिवहन व्यवस्था की एक अच्छी छवि पेश की जा सके।

    इसलिए बंद हुई थीं सुविधा बसें

    दिल्ली में 1989 तक डबल डेकर बसें चल रही थीं। तब दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), दिल्ली नगर निगम के अधीन हुआ करता था। तब डबल डेकर बसों को सुविधा बसें कहा जाता था। डीजल बसों पर पाबंदी के बाद डीटीसी ने इन्हें बंद कर दिया था। सीएनजी बसें आने पर फिर से डबल डेकर बसों का संचालन शुरू नहीं किया गया, क्योंकि इनकी रफ्तार बहुत कम थी।

    इसी वजह से इन बसों में सवारियां भी कम बैठती थीं। ऊपरी मंजिल में गर्मी बहुत अधिक होती थी। इसके अलावा डबल डेकर बसों के रूट भी कम हो गए थे। जिन रूट पर अधिक बसों की जरूरत थी, वहां बिजले के तारों व अन्य अवरोधों की वजह से इनका संचालन संभव नहीं था।

    कामनवेल्थ गेम्स में नहीं चलीं डबल डेकर बसें

    कामनवेल्थ गेम्स 2010 के लिए फिर से डबल डेकर बसें चलाने पर चर्चा हुई थी। वर्ष 2008 में पर्यटन की दृष्टि से ओपन डबल डेकर बसें चलाने की योजना बनी थी। इसकी ऊपरी मंजिल खुली रखी जानी थी। हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओपन डबल डेकर बसों पर सहमति नहीं बन सकी थी। लिहाजा योजना को स्थगित कर दिया गया था। अब जी-20 बैटक को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर दिल्ली में डबल डेकर बसें चलाने की योजना बन रही है।

    जी-20 में बसों की व्यवस्था 25 एसी डबल डेकर बसें पहले चरण में उतारने की योजना 130 एसी डबल डेकर बसें चलेंगी जी-20 बैठक के दौरान 100 एसी डबल डेकर बस केंद्र सरकार से मांगी गईं 32 साल पूर्व सुविधा बसों के नाम से चलती थी डबल डेकर बसें 2008 में ‘कामनवेल्थ गेम्स 2010’ के लिए बनी थी योजना 5,450 एसी सिंगल फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी।

    सीईएसएल ने ई-बसों के लिए जारी की निविदा

    वर्ष 2023 की जी-20 बैठक में भारत इसके 20 सदस्य देशों की मेजबानी करेगा। बैठक में कई देशों के प्रमुख और उनका प्रतिनिधि मंडल शामिल होगा। साथ ही काफी संख्या में विदेशी सैलानियों के पहुंचने की भी उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए डबल डेकर बसें चलाने की योजना है। केंद्र सरकार की एजेंसी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड (सीईएसएल) ने इलेक्ट्रिक बसों के लिए निविदा जारी कर दी है। सभी इलेक्ट्रिक बसें, वातानुकूलित होंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner