G20 Delhi: दिल्ली में हवा हुई साफ, NDMC के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता; स्वच्छता को लेकर हुए थे पुख्ता इंतजाम
G20 Delhi नई दिल्ली जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले और आयोजन के दौरान लुटियंस दिल्ली का वायु गुणवत्ता स्तर 100 से कम होने पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) गदगद है। एनडीएमसी का कहना है कि पांच दिनों से वायु गुणवत्ता स्तर में हुए सुधार से उसके द्वारा किए गए कार्यों को बल मिला है। एनडीएमसी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता का औसत स्तर 39.29 दर्ज किया गया।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले और आयोजन के दौरान लुटियंस दिल्ली का वायु गुणवत्ता स्तर 100 से कम होने पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) गदगद है।
एनडीएमसी का कहना है कि पांच दिनों से वायु गुणवत्ता स्तर में हुए सुधार से उसके द्वारा किए गए कार्यों को बल मिला है। जहां आयोजन से पूर्व सड़कों की सघन सफाई, पानी के साथ फुटपाथ की धुलाई और मैकेनिकल रोड स्वीपिंग के माध्यम से सड़कों की सफाई स्थिति सुधरी है।
वायु गुणवत्ता का औसत स्तर 39.29 दर्ज किया गया
एनडीएमसी के अनुसार एनडीएमसी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता का औसत स्तर 39.29 दर्ज किया गया। एनडीएमसी क्षेत्र में 20 स्थानों में से 17 स्थानों पर पांच से नौ सितंबर तक यग स्तर सौ से कम रहा। एनडीएमसी अधिकारियों के अनुसार 2100 स्वच्छता कर्मचारी (सफाई सेवक) सफाई का काम कर रहे हैं। इसमें एक हजार कर्मियों को विशेष रूप से नई दिल्ली क्षेत्र में जी20 के लिए चिन्हित सड़कों और बाजार क्षेत्रों में लगाया गया है।
साफ सफाई, स्वच्छता और पर्यावरण के अनुकूल वातावरण के मद्देनजर चौबीसों घंटे स्वच्छता बनाए रखने के लिए इन कर्मचारियों को तीन शिफ्ट में तैनात किया गयाहै। जी20 आयोजन को देखते हुए एनडीएमसी टीम ने 56 सड़कों की गहन सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित किया था। सड़कों की दिन में दो बार सड़कों की धुंलाई हो रही थी। इसके अतिरिक्त चार एंटी स्माग गन भी कार्य में लगे हैं।
पार्कों से बागवानी अपशिष्ट उठाने के लिए 36 आटोटिपर और 17 काम्पेक्टर और 10 खुले डंपरों के साथ ही तीन लोडर कार्य कर रहे हैं। शहर में इधर-उधर कूड़ा न फैले इसके लिए 3300 कूड़ेदान के साथ ही 450 जोड़े नए कूड़ेदान भी लगाए थे। जी 20 के मद्देनजर 32 लाख झाड़ियां और 3100 पेड़ भी लगाए। लगभग एक लाख गमले वाले पौधे लगाए गए हैं , अपने क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सड़क के किनारे, टी-प्वाइंट, गोल चक्कर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इन्हें रखा गया है।
15 ऊंची इमारतों पर भी एंटी स्माग गन लगाई हैं।
इसके अतिरिक्त एमसीडी ने भी बयान जारी कर कहा है कि वायु गुणवत्ता स्तर में सुधार के लिए वह भी प्रयास कर रहा है। वायु प्रदूषण के हाटस्पाट वाले स्थानों पर 20 एंटी स्माग गन लगाई गई है। जबकि 15 ऊंची इमारतों पर भी एंटी स्माग गन लगाई हैं।
निगम के 253 वाटर स्प्रिंकलर घूंल वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पानी का छिड़काव कर रहे हैं। जबकि 52 मैकेनिकल स्वीपर 1600 किलोमीटर प्रतिदिन सड़कों की सफाई कर रहे हैं। तिथि अनुसार औसत वायु गुणवत्ता स्तर दिनांक- वायु गुणवत्ता स्तर सात सितंबर-94.61 आठ सितंबर-73.25 नौ सितंबर-39.2
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।