Delhi AIIMS ट्रामा सेंटर में इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर फटा, मची अफरा-तफरी; आठ दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
AIIMS Trauma Center fire दक्षिणी दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में बृहस्पतिवार दोपहर बाद इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ आग लग गई। दमकल विभाग को 3.34 बजे सूचना मिली जिसके बाद आठ फायर टेंडर भेजे गए। अग्निशमनकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए 3.55 मिनट तक आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जागरण संवाददाता,दक्षिणी दिल्ली।Delhi AIIMS Trauma Center fire: एम्स ट्रामा सेंटर के इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर में बृहस्पतिवार दोपहर बाद अचानक धमाके के साथ आग लग गई। सूचना पर फायर विभाग के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
फायर विभाग के मुताबिक दोपहर 3.34 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर आठ फायर टेंडर भेजे गए। अग्निशमनकर्मियों ने 3.55 मिनट तक आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Delhi: A fire broke out in a transformer at AIIMS Trauma Centre. Several fire brigade vehicles are at the spot to bring the situation under control pic.twitter.com/dLDQWNhQ1t
— IANS (@ians_india) July 3, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।