पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एम्स की 22 सदस्यीय टीम रवाना, प्रभावित जिलों में लगाएगी शिविर
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एम्स दिल्ली ने 22 सदस्यों की मेडिकल टीम पंजाब भेजी है। यह टीम गुरुदासपुर अमृतसर जैसे प्रभावित जिलों में शिविर लगाएगी जहां जांच परामर्श और दवाएं दी जाएंगी। एम्स प्रबंधन ने इसे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बताया है। टीम में चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ और रेडियोलॉजी विशेषज्ञ शामिल हैं। मानसिक स्वास्थ्य के लिए हेल्पलाइन भी जारी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए एम्स-दिल्ली ने 22 सदस्यीय मेडिकल टीम शुक्रवार को पंजाब के लिए रवाना किया। टीम शनिवार से ज्यादा प्रभावित जिलों गुरुदासपुर, अमृतसर, अजनाला व रामदास में चिकित्सा शिविर लगाएगी। लोगों को जांच-परामर्श देने के साथ ही दवाएं दी जाएंगी।
फिलहाल टीम एक-एक दिन सभी जिलों में शिविर लगाएगी। जरूरत पड़ने पर टीम आगे भी रुक कर प्रभावित लोगों की मदद करेगी। एम्स प्रबंधन के मुताबिक यह पहल समाज के प्रति एम्स के चरित्र और उत्तरदायित्व को दर्शाती है, जो मानवता की सेवा को अपने मूल में रखते हुए 'रोगी देखभाल, शिक्षा और अनुसंधान' के 'ट्रीनिटी मिशन' के साथ दृढ़ता से खड़ा है।
जानकारी के मुताबिक टीम में शामिल 11 चिकित्सकों में मनोचिकित्सा, बाल रोग, सामुदायिक चिकित्सा, शल्य चिकित्सा आदि के डाक्टर हैं। वहीं 11 नर्सिंग स्टाफ प्रभावितों तक चिकित्सा सेवा पहुंचाने में सहयोग करेंगे। वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ शनिवार को टीम से जुड़ेंगे।
टीम में शामिल रेडियोलाजी के अमरिंदर सिंह ने बताया कि आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने, दवा वितरित करने और प्रभावित लोगों तक समय रहते सहायता प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। आवश्यक दवाओं का पूरा स्टाक है। टीम तीन-चार दिन पंजाब में रहेगी, इसके बाद परिस्थितियों के मुताबिक सेवा में विस्तार किया जाएगा। बाढ़ प्रभावित लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।