Delhi AIIMS की ओपीडी में जनवरी से अब तक आए 50 लाख मरीज, पढ़ें पूरा अपडेट
जनवरी से अब तक एम्स नई दिल्ली में 50 लाख से अधिक मरीजों को ओपीडी में परामर्श मिला जिनमें 3.5 लाख भर्ती हुए। लगभग तीन लाख सर्जरी की गईं। निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवास ने स्वतंत्रता दिवस पर संस्थान के योगदान को बताया। एम्स ने पहली एचआईवी दवा प्रतिरोध परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की और 26 चिकित्सा स्टार्ट-अप को विकसित करने में सहायता की।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जनवरी से अब तक एम्स में 50 लाख से अधिक मरीजों को ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श का लाभ दिया गया। वहीं इनमें से 3.5 लाख मरीजों को भर्ती किया गया। अलग-अलग विभागों में लगभग तीन लाख सर्जरी की गई तो वहीं एमआरआई का आंकड़ा 15,000 तक पहुंच गया।
यह जानकारी निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवास ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साझा की। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने विकसित भारत की यात्रा में संस्थान के योगदान को भी बताया।
उन्होंने संस्थान के मिशन ''उपचार, शिक्षा, नवाचार और उत्थान'' को दोहराया। कहा स्वास्थ्य को एक मौलिक अधिकार के रूप में स्थापित किया जाना चाहिए, विशेषाधिकार के रूप में नहीं।
एम्स वर्तमान को स्वस्थ बनाता है, साथ ही रोगी देखभाल, अनुसंधान और शैक्षणिक नेतृत्व के माध्यम से भविष्य का भी निर्माण करता है। संस्थान में भारत की पहली एचआइवी दवा प्रतिरोध परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की गई, जो नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन (नाको) की ओर से अनुमोदित है।
डीडीएपी और एनएपीडीडीआर के तहत 20 राज्यों में 25 दवा उपचार क्लीनिकों और 73 व्यसन उपचार सुविधाओं को सहायता प्रदान की गई। साथ ही 1,379 मेडिकल पेशेवरों को प्रशिक्षित किया गया।
रेटिनॉमिक्स सुविधा की शुरुआत की
डॉ. आरपी केंद्र में रेटिनामिक्स सुविधा की शुरुआत की। यहां स्वदेशी जैव-इंजीनियर्ड कार्नियल प्रत्यारोपण पर काम किया और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया। वहीं चिकित्सा नवाचार और उद्यमिता केंद्र के माध्यम से 26 चिकित्सा स्टार्ट-अप को विकसित करने में सहायता की।
11 लाख अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की परीक्षा
एम्स डिजिटल लर्निंग हब का शुभारंभ करने के साथ ही 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 123 परीक्षाएं आयोजित कीं। इसी के साथ परीक्षा रिकार्ड के लिए ब्लाकचेन डिप्लायमेंट प्राप्त करने वाला भारत का पहला संस्थान बना। कुल 28 एम्स और केंद्रीय संस्थानों के 4600 पदों के लिए सामान्य भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।