Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एम्स में दी गई साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग, कर्मचारियों को सतर्क रहने की सलाह

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 25 May 2025 10:00 PM (IST)

    एम्स नई दिल्ली के कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। 16 से 23 मई तक चले इस प्रशिक्षण में संदिग्ध ईमेल और फर्जी फोन कॉल से बचने की सलाह दी गई। एम्स के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवासन ने कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा क्योंकि नवंबर 2022 में एम्स के सर्वर पर साइबर हमला हुआ था जिससे कई सेवाएं प्रभावित हुई थीं।

    Hero Image
    एम्स, नई दिल्ली के कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एम्स के कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। 16 से 23 मई तक चले इस प्रशिक्षण के दौरान अस्पताल के सभी कर्मचारियों को संदिग्ध ईमेल और फर्जी फोन कॉल से बचने की सलाह दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं से बचाव का तरीका भी बताया गया। एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवासन की ओर से जारी आदेश के तहत कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया गया। ताकि कर्मचारी साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें।

    बता दें कि एम्स में साइबर अटैक की घटना हो चुकी है। नवंबर 2022 में एम्स के सर्वर पर रैनसमवेयर अटैक हुआ था। इसके चलते एम्स के सर्वर ने काम करना बंद कर दिया था। कई महीनों तक एम्स में सर्वर डाउन रहा था। इसके चलते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अपॉइंटमेंट, ऑनलाइन रिपोर्ट समेत एम्स की सभी डिजिटल सेवाएं प्रभावित हुई थीं।

    फिर फर्जी ईमेल के जरिए एम्स के सर्वर को हैक कर लिया गया। इसके बाद नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने हाल के दिनों में दुनिया के कई हिस्सों में तनाव को देखते हुए अपने कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग दी।

    संस्थान के प्रबंधन का मानना ​​है कि मौजूदा हालात में साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना जरूरी है। ताकि हैकर दोबारा साइबर अटैक कर अस्पताल के डेटा में सेंध न लगा सके।