Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के 100 अच्छे मेडिकल शिक्षा संस्थानों की सूची में एम्स को मिला 23वां स्थान

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 28 Jun 2021 07:51 AM (IST)

    एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डा. राजेश मलहोत्रा ने कहा कि विश्व के उत्कृष्ट मेडिकल संस्थानों में इतनी कम फीस कहीं नहीं है। एम्स में उच्च मानक की मेडिकल शिक्षा है। एम्स से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले डाक्टर विदेश में भी अच्छा काम कर रहे हैं।

    Hero Image
    दुनिया के 100 अच्छे मेडिकल शिक्षा संस्थानों की सूची में एम्स को मिला 23वां स्थान

    नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। अमेरिका की एक पत्रिका द्वारा कराए गए सर्वे में एम्स को दुनिया के 100 अच्छे मेडिकल शिक्षा संस्थानों की सूची में 23वां स्थान मिला है। खास बात यह है कि शीर्ष 22 संस्थानों में अमेरिका के मेडिकल कालेज हैं। इसके बाद 23वें स्थान पर दिल्ली एम्स को रखा गया है। इससे एम्स के डाक्टर बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। इस सर्वे में चौंकाने वाली बात यह है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल व यूनिवर्सिटी कालेज लंदन (यूसीएल) मेडिकल स्कूल से बेहतर रैंक एम्स को मिला है। ऐसे में एम्स वैश्विक स्तर पर भी मेडिकल शिक्षा में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होता दिख रहा है। यह सर्वे सीईओ व‌र्ल्ड मैगजीन द्वारा कराया गया है। जिसमें पहले स्थान पर अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन व दूसरे स्थान पर हार्वर्ड मेडिकल स्कूल को रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कालेजों की अकादमिक साख, दाखिला पात्रता, विशेषज्ञता, वैश्विक साख और प्रभाव, वार्षिक ट्यूशन शुल्क, शोध व छात्रों की संतुष्टि इन सात मानकों के आधार पर यह सर्वे किया गया है। इस सर्वे में मेडिकल कालेजों की रैंकिंग 90 हजार लोगों की राय के आधार पर तय की गई है। जिसमें 40 हजार छात्र, 48 हजार औद्योगिक पेशेवर व दो हजार विशेषज्ञ व शिक्षाविद शामिल थे। सर्वे में लोगों ने सात मानकों पर एम्स को 86.38 फीसद अंक दिए। इस सर्वे में एम्स सहित भारत के पांच मेडिकल शिक्षा संस्थानों ने जगह बनाई है।

    देश के संस्थानों की सूची

    • सीएमसी वेल्लोर को 49वां, जिप्मेर पुडुचेरी को 59वां
    • मद्रास मेडिकल कॉलेज को 64वां
    • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान को 72वां स्थान मिला है।

    बताया जा रहा है कि यह सर्वे इलाज की सुविधाओं को आधार बनाकर नहीं किया गया है। मेडिकल शिक्षा व शोध में भागीदारी के आधार पर सर्वे किया गया है।

    एम्स में बेहद सस्ता है मेडिकल शिक्षा

    एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डा. राजेश मलहोत्रा ने कहा कि विश्व के उत्कृष्ट मेडिकल संस्थानों में इतनी कम फीस कहीं नहीं है। एम्स में उच्च मानक की मेडिकल शिक्षा है। एम्स से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले डाक्टर विदेश में भी अच्छा काम कर रहे हैं। एम्स के कार्डियोलाजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अंबुज रॉय ने कहा कि वर्षों की मेहनत का परिणाम है कि वैश्विक स्तर पर सर्वे में भी संस्थान को बेहतर रैंक मिला है। बहरहाल, एम्स में एमबीबीएस में ट्यूशन शुल्क महज करीब 1350 रुपये है। 

    comedy show banner
    comedy show banner