Delhi AIIMS के मातृ एवं शिशु ब्लॉक में शार्ट-सर्किट से लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली के एम्स अस्पताल में मातृ एवं शिशु ब्लॉक के सर्विस वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की और दमकल की दस गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एम्स प्रशासन ने बताया कि आग एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी स्थिति नियंत्रण में है और सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एम्स स्थित मातृ एवं शिशु ब्लाक के सर्विस वार्ड में बृहस्पतिवार को आग लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने पहले उपलब्ध संशाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड के दस टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि एम्स के मातृ एवं शिशु ब्लाक में आग लगने की सूचना शाम 5.15 बजे मिली। इसके बाद 10 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं गईं। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वहीं एम्स प्रशासन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मातृ एवं शिशु ब्लाक के सर्विस फ्लोर स्थित प्रयोगशाला में लगे एयर कंडीशनर में शार्ट-सर्किट आग लगी। स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया। मातृ एवं शिशु ब्लाक में सभी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।