Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi AIIMS के मातृ एवं शिशु ब्लॉक में शार्ट-सर्किट से लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

    By rais rais Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:14 PM (IST)

    दिल्ली के एम्स अस्पताल में मातृ एवं शिशु ब्लॉक के सर्विस वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की और दमकल की दस गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एम्स प्रशासन ने बताया कि आग एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी स्थिति नियंत्रण में है और सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।

    Hero Image
    एम्स के मातृ एवं शिशु ब्लाक में शार्ट-सर्किट से लगी आग।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एम्स स्थित मातृ एवं शिशु ब्लाक के सर्विस वार्ड में बृहस्पतिवार को आग लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने पहले उपलब्ध संशाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड के दस टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि एम्स के मातृ एवं शिशु ब्लाक में आग लगने की सूचना शाम 5.15 बजे मिली। इसके बाद 10 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं गईं। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    वहीं एम्स प्रशासन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मातृ एवं शिशु ब्लाक के सर्विस फ्लोर स्थित प्रयोगशाला में लगे एयर कंडीशनर में शार्ट-सर्किट आग लगी। स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया। मातृ एवं शिशु ब्लाक में सभी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हैं।

    यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य रणदीप मलिक अमेरिका में गिरफ्तार, नादिर शाह हत्याकांड में था वांछित