Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले कार में मिले 47 लाख रुपये, पुलिस ने चुनाव आयोग को दी जानकारी

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 12:38 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजधानी के संगम विहार इलाके में एक कार से 47 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चुनाव आयोग और आयकर विभाग को सूचना दी है। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इस बीच विधानसभा चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है और मतदाता विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।

    Hero Image
    पैसे के सोर्स का पता लगाने में जुटी पुलिस। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान संगम विहार इलाके में मंगलवार देर रात कार से 47 लाख रुपये बरामद किए हैं। इसके बाद चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई। आयकर विभाग की टीम ने थाने में पैसों की गिनती की। इस मामले कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि संगम विहार थाने की टीम टी-प्वाइंट, मंगल बाजार रोड, संगम विहार में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार वहां से गुजरी। पुलिस ने उसे जांच के रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार से 47 लाख रुपये बरामद हुए।

    पुलिस ने कार चालक वसीम से पैसों के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन वह न तो जानकारी दे सका और न ही पैसों से संबंधित कोई दस्तावेज पेश कर सका। ऐसे में मामले की सूचना चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दी गई।

    इन मुद्दों पर वोट करेंगे मतदाता

    विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। हर गली-मोहल्ले में अब चुनावी चौपाल पर राजनीतिक चर्चा करते हुए मतदाताओं को देखा जा सकता है। ऐसी एक चौपाल तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के सरिता विहार पार्क में मंगलवार को चल रही थी। यहां पर हम भी जाकर बैठ गए। क्षेत्र के मतदाता सबसे ज्यादा अवैध शराब बिक्री से परेशान दिखे।

    अवैध शराब की बिक्री बंद करने वाले को देंगे वोट

    स्थानीय निवासी डॉ. ओमप्रकाश सत्संगी का कहना है कि इस बार वह उस उम्मीदवार को वोट देंगे जो अवैध शराब की ब्रिकी पर पूरी तरह से पाबंदी लगाए। हर दुकान और रेहड़ी पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। रात को शराबियों के बीच झगड़े होते हैं, इससे क्षेत्र का माहौल खराब होता है।

    अमरचंद जिंदल कहते है कि यदि किसी की पुलिस में शिकायत करते हैं तो तुरंत नेताओं के फोन आने शुरू हो जाते हैं। अब तो पूरी तरह से अवैध शराब का धंधा बंद करने वाले को ही वोट देंगे।

    सरिता विहार में चुनावी चौपाल में राज कश्यप, कपिल त्यागी, सतपाल प्रधान, रजनीश, हरी विधुड़ी, अनिरुद्ध, निर्मला, गीता, सरिता, उषा, कमला भी राजनीतिक चर्चाओं में शामिल हुईं।

    महिला निशा कहती है कि यहां पर जल बोर्ड के अनुसार अभी तक पीने के पानी की पाइप लाइन नहीं डाली गई है। उनके यहां पर पेयजल की जो लाइन है वह दो फुट गहरी है। लीकेज होने पर इस पाइप लाइन में सीवर का पानी मिलकर भी आ जाता है। इसलिए ऐसे उम्मीदवार को वोट देंगे जो उनके यहां पर पेयजल की स्वच्छ आपूर्ति कराएगा।

    जलभराव की समस्या से खत्म करने वाले को देंगे वोट

    जितेंद्र शर्मा कहते हैं कि उनके यहां नाले की कभी सफाई नहीं होती है। वर्षा होने पर चारों तरफ पानी ही पानी जमा हो जाता है, जिससे पैदल निकलना भी मुश्किल होता है। ऐसे उम्मीदवार को वोट देंगे जो हमारी समस्या को समझे और उसको प्राथमिकता से सुलझाए।

    ममता तभी बात को बीच में काटते हुए अपनी बात कहती हैं कि उनकी सभी गली टूटी हुई पड़ी हैं। गलियों गड्ढे होने के कारण रात के अंधेरे में निकलना मुश्किल होता है, जो गलियों को बनाएगा उसे ही वोट मिलेगा। राजेंद्र बोले कि जो उनकी वृद्धावस्था पेंशन को शुरू कराए वे उसी को अपना वोट देंगे।