दिल्ली में होने जा रहा है अगरबत्ती एवं परफ्यूम एक्सपो 2025, 10 देशों से 10 हजार व्यापारी पहुंचने की उम्मीद
10वां अंतरराष्ट्रीय अगरबत्ती एवं परफ्यूम एक्सपो 2025 15-16 जून को यशोभूमि नई दिल्ली में होगा। यह व्यापार जगत के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है जिसमें 150 से अधिक कंपनियां और 10 देशों के 10000 व्यापारी भाग लेंगे। एक्सपो में सुगंधित उत्पादों मशीनरी और पूजा सामग्री पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

राब्यू ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली : 10वां अंतरराष्ट्रीय अगरबत्ती एवं परफ्यूम एक्सपो 2025 का आयोजन इस वर्ष 15 जून से 16 जून तक यशोभूमि में भव्य रूप से किया जाएगा।
यह दो दिवसीय एक्सपो व्यापार जगत के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा, जिसमें लगभग 150 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी होगी।
10 से अधिक देशों के 10 हजार से अधिक व्यापारी पहुंंचेंगे
इसके साथ 10 से भी अधिक देशों से लगभग 10,000 व्यापारी आगंतुकों और प्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना जताई गई है।
इस एक्सपो में मुख्य रूप से सुगंधित उत्पादों, उनकी निर्माण प्रक्रिया में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनरी, आकर्षक पैकेजिंग तकनीकों और लाॅजिस्टिक समाधान में हुए नवाचारों का विस्तृत प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे उद्योग की प्रगति और विस्तार को प्रोत्साहन मिलेगा।
पूजा सामग्री पर केंद्रित होगा एक्सपो
इस वर्ष के एक्सपो में पूजा सामग्री पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे इस आयोजन की सांस्कृतिक प्रासंगिकता और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी तथा भारतीय परंपराओं से जुड़ी उत्पाद श्रृंखला को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
इस एक्सपो के आयोजक इन्सेंस मीडिया के संस्थापक दीपक गोयल ने जानकारी दी कि अगरबत्ती और सुगंध उद्योग को वैश्विक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस एक्सपो की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी।
यह एक्सपो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों के साथ सहयोग बढ़ाने और व्यापार के महत्वपूर्ण विस्तार को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगा।
- रोहित सेठ, अध्यक्ष, सुगंध व्यापार संघ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।