Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्तफाबाद के बाद अब बाबरपुर का बदला जाएगा नाम? RWA ने PM मोदी और एलजी सक्सेना को लिखा पत्र

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 06:45 PM (IST)

    Babarpur New Name दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर परशुराम नगर करने की मांग उठी है। दो आरडब्ल्यूए ने प्रधानमंत्री और एलजी सक्सेना को पत्र लिखकर यह मांग की है। उनका कहना है कि मुगल बादशाह बाबर ने भारत के लोगों का शोषण किया था और उनके नाम पर विधानसभा क्षेत्र का नाम रखना यहां के लोगों को गुलामी का एहसास कराता है।

    Hero Image
    Babarpur Name Change: मुस्तफाबाद के बाद अब बाबरपुर का नाम परशुराम नगर करने की उठी मांग। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली।Parshuram Nagar Babarpur new Name: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम शिवपुरी करने का मुद्दा काफी छाया। चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने कई सभाओं में यह दावा कि वह चुनाव जीतने के बाद इस विधानसभा का मुस्लिम नाम बदल देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यह मुद्दा बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में उठ रहा है। दो आरडब्ल्यूए ने प्रधानमंत्री व एलजी को पत्र लिखकर मांग है कि बाबरपुर का नाम बदलकर परशुराम नगर रखा जाए।

    बाबर ने भारत के लोगों का किया बहुत शोषण-बीरेंद्र खंडेलवाल

    ईस्ट बाबरपुर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बीरेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि मुगल बादशाह बाबर ने भारत के लोगों का बहुत शोषण किया है। बाबर ने भारत पर आक्रमण किया था। मंदिरों को तोड़ा था। एक ऐसे बादशाह के नाम पर बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम है, जो यहां के लोगों को गुलामी का एहसास करवाता है।

    बाबरपुर बस टर्मिनल पर लगा आई लव बाबरपुर का बोर्ड : जागरण

    यहां हिंदू मतदाताओं की संख्या अधिक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर मांग कि है कि वह इस विधानसभा क्षेत्र का नाम परशुराम नगर रखें। ताकि यहां के लोग परशुराम के आदर्शों पर चले और अपनी संस्कृति को जाने व पहचाने।

    दिल्ली में 27 सालों के बाद बनी भाजपा की सरकार 

    वार्ड नंबर 51 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नरेद्र शर्मा ने कहा कि वह पिछले काफी समय से पत्र लिखकर दिल्ली सरकार से मांग कर रहे थे कि बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम बदला जाए। लेकिन इस तरफ सरकार ने कोई ध्यान ही नहीं दिया। दिल्ली में 27 वर्षों के बाद भाजपा की सरकार बनी है।

    उम्मीद है कि बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम अब बदला जाएगा। वहीं बाबरपुर के नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल राय के कार्यालय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का नाम नहीं बदलेगा। आम आदमी पार्टी का उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है।

    मोहन सिंह बिष्ट, विधायक मुस्तफाबाद

    मुस्तफाबाद के पूर्व विधायक हाजी यूनुस ने कहा कि भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट (Mohan Singh Bisht) मुस्तफाबाद नाम बदलकर शिवपुरी करना चाहते हैं। दावा किया कि वह नाम नहीं बदलने देंगे।

    बता दें इससे पहले दिल्ली के मुस्तफाबाद का नाम बदलने (Mustafabad New Name) की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। इसी कड़ी में मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से जीते भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट रविवार को एलान किया था। उन्होंने कहा था कि मैंने चुनाव जीतने से पहले भी यह बात कही थी। अब मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव पुरी या शिव विहार रख दूंगा।

    यह भी पढ़ें: शिव पुरी या शिव विहार, क्या होगा दिल्ली के मुस्तफाबाद का नया नाम? BJP नेता मोहन सिंह बिष्ट ने कर दिया एलान