Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोगी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों में छिड़ी थी जंग, पोस्ट कर दी थी अंजाम भुगतने की धमकी

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 02 May 2023 12:59 PM (IST)

    दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गोगी गैंग के सरगना जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गैंगवॉर थमने का नाम नहीं ले रही है। अब मंगलवार सुबह गोगी गैंग के सदस्यों ने टिल्लू ताजपुरिया की सुए से वारकर हत्या कर दी है।

    Hero Image
    गोगी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों में छिड़ी थी जंग।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। गोगी गैंग के सरगना जितेंद्र गोगी और टिल्लू गैंग के सरगना की हत्या के बाद दिल्ली में रंगदारी वसूलने के मामले बंद हो सकते हैं।

    दरअसल, मंगलवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में टिल्लू गैंग के सरगना सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की गोगी गैंग के सदस्यों ने हत्या कर दी है। इससे पहले साल 2021 में गोगी गैंग के सरगना जितेंद्र गोगी की दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोगी गैंग के सरगना की हत्या में टिल्लू गैंग का नाम सामने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू गैंग के सरगना की हत्या में गोगी गैंग का हत्या है, क्योंकि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने वाला गोगी गैंग का पुराना शूटर बताया जा रहा है। योगेश पर दिल्ली और हरियाणा में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं, योगेश टुंडा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साल 2021 में गिरफ्तार किया था।

    गोगी की हत्या के बाद साझा किए धमकी भरे पोस्ट

     

    बता दें कि गोगी गैंग के सरगना की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों में जंग छिड़ गई थी, जहां गैंगस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर एक-दूसरे को खुलेआम धमकी दे रहे थे। अब टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गोगी गैंग के ऐसी ही पोस्ट फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

    Delhi News

    Delhi Gangwar

    दीपक बाक्सर के इशारे पर हुई हत्या?

    जानकारी के अनुसार, साल 2021 में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गोगी गैंग की कमान दीपक बाक्सर ने संभाल ली थी और वह लगातार टिल्लू की हत्या का प्रयास कर रहा था। अब योगेश टुंडा द्वारा टिल्लू की हत्या के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि इस सबके पीछे दीपक बाक्सर का हाथ हो सकता है।