Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Sakshi Murder Case: हत्या के बाद साहिल ने रिठाला में छिपाया था हथियार, पुलिस पूछताछ में खुलासा

    By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 30 May 2023 09:54 AM (IST)

    Delhi Sakshi Murder Case आरोपी साहिल खान ने किशोरी की निर्मम हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए हर तरकीब अपनाई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि उसने बुलंदशहर जाने से पहले दो बसें बदली थी।

    Hero Image
    Delhi Sakshi Murder Case: हत्या के बाद साहिल ने रिठाला में छिपाया था हथियार, पुलिस पूछताछ में खुलासा

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Sakshi Murder Case : बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।

    ताजा जानकारी सामने आई है कि आरोपी साहिल खान किशोरी की निर्मम हत्या करने के बाद रिठाला भाग गया था। उसने वहां जाकर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार छिपाया और फिर यूपी के बुलंदशहर स्थित अपनी बुआ के घर में जाकर छिप गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या के बाद आरोपी साहिल खान रिठाला भाग गया था, वहां हथियार फेंककर वह बस से बुलंदशहर चला गया। घटना के 10 मिनट बाद जब स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

    पुलिस को चकमा देने के लिए बदली दो बसें

    इसके अलावा यह भी बताया कि हत्या के बाद से साहिल का फोन बंद था और उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बुलंदशहर पहुंचने के लिए साहिल ने दो बसें बदली थीं। पूछताछ में पुलिस के कुछ सवालों का जवाब वह नहीं दे पाया है। वह शायद पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा कर रहा है। उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

    उल्लेखनीय है कि साक्षी की हत्या करने के बाद साहिल बुलंदशहर में रहने वाली बुआ के घर चला गया था। इसके मोबाइल की लोकेशन से पुलिस को आरोपी का पता लग गया था। वहां जाकर उनसे अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह बुआ के पास पहुंच गया है। जिसके बाद पुलिस ने उसे सोमवार को बुलंदशहर से दबोच लिया।