Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीवाली के बाद अब रेलवे स्टेशनों पर छठ की भीड़, बिहार के लिए चली एक और स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम एवं रूट

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 08:45 AM (IST)

    उत्तर रेलवे ने शनिवार को जयनगर के लिए त्योहार विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर त्योहार विशेष (06972/06971) पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन होगी। यात्रा करने के लिए यात्री के पास कन्फर्म टिकट होना जरूरी है।

    Hero Image
    पूर्व दिशा की ट्रेनों में नहीं मिल रहा है कन्फर्म टिकट।

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दीवाली के बाद अब रेल प्रशासन के सामने छठ की भीड़ संभालने की चुनौती है। स्टेशनों पर बिहार, झारखंड व पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगने लगने लगी है। नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल से पूर्व दिशा की ज्यादा ट्रेनें चलती हैं। इसे ध्यान में रखकर इन स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है। कई त्योहार विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 82 त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है। बावजूद इसके लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। विशेष ट्रेन की घोषणा होने के कुछ देर बाद ही सीटें भर जा रही हैं। इस वजह से यात्री प्रतीक्षा सूची का टिकट लेकर किसी तरह से ट्रेन में सवार हो रहे हैं, जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाती है। नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ है। इन दोनों स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए अस्थायी प्रतीक्षालय बनाए गए हैं जिससे कि प्लेटफार्म पर एक साथ ज्यादा यात्री नहीं पहुंच सकें। स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

    जयनगर के लिए रवाना होगी विशेष ट्रेन

    इधर, उत्तर रेलवे ने शनिवार को जयनगर के लिए त्योहार विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर त्योहार विशेष (06972/06971) पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन होगी। यात्रा करने के लिए यात्री के पास कन्फर्म टिकट होना जरूरी है। यह विशेष ट्रेन शनिवार को रात 11.10 बजे आनदं विहार टर्मिनल से रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के सवा दो बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी दिशा आठ नवंबर को जयनगर से तड़के साढ़े चार बजे चलकर दूसरे सुबह 08.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन, बक्‍सर, आरा, दानापुर, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा तथा मधुबनी स्‍टेशनों पर होगा।