कालकाजी मंदिर से दर्शन कर अपनी बीएमडब्ल्यू कार से लौट रहे थे वापस, स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कर दिया हमला
बीएमडब्ल्यू कार से मंदिर से घर लौट रहे थे अर्जुन भारद्वाज पर स्कार्पियो में सवार चार-पांच बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उनको आरोपितों से जान का खतरा है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कालकाजी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति की कार रोककर शीशे तोड़ डाले। आरोपित कार से एक लाख रुपये और महंगी घड़ी लूटकर भाग गए। पीड़ित का कहना है कि उन्हें एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है। शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कालकाजी निवासी अर्जुन भारद्वाज (31) नौ अप्रैल को अपनी बीएमडब्ल्यू कार से कालकाजी मंदिर से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान एक स्कार्पियो में सवार चार-पांच बदमाश अचानक उनकी कार के सामने आ गए और जबरन कार को रुकवा दिया। कार के रुकते ही बदमाशों ने लाठी-डंडों से मारकर उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद आरोपितों ने अर्जुन की कार में रखे एक लाख रुपये और उनकी घड़ी लूटकर भाग गए। इस दौरान जब अर्जुन कार रिवर्स कर बचने की कोशिश कर रहे थे तो एक व्यक्ति ने उनकी कार का रास्ता रोकने की कोशिश की।
पीड़ित के अनुसार, कुछ दिनों पहले आनंद चौधरी नाम के व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी और उसी ने उनका रास्ता भी रोका। पीड़ित का कहना है कि वे रोज परिवार के साथ मंदिर जाते हैं और आरोपितों से उनकी जान को खतरा है। अर्जुन ने जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।