हिमांशु भाऊ के शूटरों ने पहले दिल्ली, अब हरियाणा को थर्राया; कार शोरूम मालिक की दुकान पर चलाई ताबड़तोड़ 35 गोलियां
दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में 40 गोलियां चलाने वाले गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शूटरों ने एक और सनसीखेज वारदात को अंजाम दिया। महिंद्रा कार शोरूम के मालिक को पर्ची भिजवा हिमांशु ने कुछ दिन पहले रंगदारी के रूप में 5 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। नहीं मिलने पर 35 गोलियां चलाई। स्पेशल सेल की जांच में यह बात सामने आई है।

राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। पुर्तगाल से गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले अपने गुर्गों के जरिये अमीर लोगों को धमकी देकर लगातार रंगदारी वसूलने का धंधा चला रहा है लेकिन पुलिस इस गिरोह के आतंक पर रोक नहीं लगा पा रही है। यह गिरोह एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहा है।
बर्गर किंग फूड आउटलेट के भीतर चलाई थी 40 गोलियां
राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग फूड आउटलेट के अंदर घुसकर हिमांशु के जिन तीन शूटरों ने अमन नाम के बदमाश पर 40 गोलियां चला मौत के घात उतार दिया था। उन्हीं शूटरों ने 24 जून को हिसार स्थित महिंद्रा कार शोरूम पर भी ताबड़तोड़ 35 गोलियां चला दहशत फैलाने का काम किया है। स्पेशल सेल की जांच में यह बात सामने आई है।
महिंद्रा कार शोरूम के मालिक को पर्ची भिजवा हिमांशु ने कुछ दिन पहले उनसे पांच करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की थी। शोरूम मालिक से कोई जवाब न मिलने पर नकाब पहन कर तीन शूटरों ने शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला मौके से फरार हो गए।
इन लोगों को बना रहे अपना शिकार
दिल्ली की तरह हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में भी हिमांशु तेजी से रंगदारी रैकेट चलाना शुरू कर दिया है, लेकिन दिल्ली व पड़ोसी राज्यों की पुलिस (Delhi Police) द्वारा गिरोह पर नकेल नहीं लगा पाने से व्यापारियों में दहशत पनपने लगी है। हिमांशु के शूटर लगातार कार शोरूम मालिकों, अन्य व्यपारियों, बुकी, सट्टा व शराब का धंधा करने वालों को निशाना बनाने लगे हैं।
स्पेशल सेल का कहना है कि पिछले कुछ महीने से बड़ी संख्या में हरियाणा व दिल्ली के बदमाश हिमांशु से जुड़ने लगे हैं। स्पेशल सेल आए दिन गिरोह से जुड़ने वाले बदमाशों को दबोच भी रही है फिर भी गिरोह का सफाया नहीं हो पा रहा है।
पश्चिमी दिल्ली इलाके में स्पेशल सेल ने एक बदमाश को किया था ढ़ेर
इसके एक ग्रुप में शामिल जिन बदमाशों ने कुछ माह पहले पश्चिमी दिल्ली के दो सेकेंड हैंड कार शोरूम मालिकों से करोड़ों रुपये रंगदारी मांगी थी और शोरूम के बाहर गालियां भी चलाई थी उन सभी को दबोच लिया गया। अजय उर्फ गोली नाम के बदमाश को स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस ने दिल्ली में मुठभेड़ में मार भी गिराया था।
मुरथल में एक शराब कारोबारी को मारी 38 गोलियां
उसके बाद गिरोह में शामिल दूसरे ग्रुप के शूटरों ने अब ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है। पहले इन्होंने रंगदारी न देने पर मुरथल में गुलशन ढाबे की पार्किंग में एक शराब कारोबारी को 38 गोलियां मारी। बाद में इन्हीं शूटरों ने 18 जून को बर्गर किंग में गैंगवार में अमन पर 40 गोलियां मौत के घाट उतार दिया। उक्त घटना को गंभीरता स लेते हुए स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच की पूरी टीम आशीष उर्फ लालू, बीरेंद्र और विकास उर्फ विक्की की तलाश में जुटी ही थी कि 24 जून को इन्हीं बदमाशों ने हिसार में भी बड़ी वारदात को अंजाम दे बैठा। इन घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस को समझ में नहीं आ रहा है कि शूटरों को कैसे दबोचा जाए।
उधर बर्गर किंग का सीसीटीवी फुटेज लीक कर देने पर पुलिस विभाग ने एक सब इंस्पेक्टर और एक हवलदार को निलंबित कर दिया है। दोनों की तैनाती सुभाष नगर पुलिस चौकी थी। इन्हीं के अधिकार क्षेत्र में आउटलेट स्थित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।