Delhi Election 2025: AAP के बाद दिल्ली में अब BJP का मास्टरस्ट्रोक, ऑटोवालों को मिल गई एक और बड़ी खुशखबरी
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए 5 बड़ी घोषणाएं की हैं। इसके जवाब में भाजपा ने ऑटो चालकों को सात गारंटी देने का वादा किया है। भाजपा के अनुसार उनके शासन में ऑटो चालकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा जीवन बीमा आदि जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए 5 बड़ी घोषणाएं की।
जिसके बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि राजधानी में भाजपा की सरकार बनाने के लिए हम ऑटोवालों को सात गारंटियां देंगे। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) से ऑटो चालकों ने मुलाकात कर समस्याएं हल करने की मांग की।
कोरोना महामारी के समय भी सरकार ने नहीं की कोई मदद-सचदेवा
सचदेवा ने कहा, विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर एक बार फिर से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना महामारी के समय भी सरकार ने ऑटो चालकों की सहायता नहीं की।
उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर ऑटो चालकों की समस्याएं दूर करने और जीवन स्तर को बेहतर बनाने की सात गारंटी दी। प्रत्येक लाइसेंस वाले ऑटो चालक के बच्चों की निशुल्क स्कूली शिक्षा व उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति।
ऑटो चालकों के लिए 17 सितंबर, 2025 से जीवन बीमा, जिनके पास निजी आवास नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, सभी कॉलोनी व बाजार में ऑटो स्टैंड, उनके रोजगार को सुरक्षित बनाने, ई - ऑटो रिक्शा लेने वाले को दो वर्ष तक प्रति माह तक रीचार्ज सहयोग राशि देने का आश्वासन दिया। सभी ऑटो फिटनेस सेंटर में कमेटी बनाकर भ्रष्टाचार रोकने का आश्वासन दिया। कमेटी को दो ऑटो चालक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
केजरीवाल ने किए पांच बड़े एलान
जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ठीक वैसे-वैसे सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में लगी है। इसी कड़ी में मंगलवार को सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के सभी ऑटोवालों के लिए पांच बड़ी घोषनाएं की हैं।
जिसमें उन्होंने कहा कि हर ऑटोवाले का 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस करेंगे और इसके अलावा 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस होगा। इसके बाद उन्होंने अगली गारंटी में कहा कि हर ऑटोवाले को बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। ऑटोवालों (Delhi auto drivers) को वर्दी के लिए वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपये दिए जाएंगे। बच्चों की प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।