RML Hospital में मांसपेशियों और गठिया की बीमारी की अब हो सकेगी अल्ट्रासाउंड जांच
नई दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में अब मांसपेशियों और जोड़ों की बीमारियों की जांच अल्ट्रासाउंड मशीन से की जाएगी जिसकी लागत केवल 150 रुपये है। पहले यह जांच एमआरआई से होती थी जो महंगी थी। रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. शिबानी मेहरा के अनुसार दो नई अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई गई हैं और अगले महीने से नियमित जांच शुरू हो जाएगी जिससे मरीजों को सस्ता और त्वरित निदान मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आरएमएल अस्पताल में मांसपेशियों व ज्वाइंट से संबंधित बीमारी से जूझ रहे अब हर मरीज को महंगी एमआरआई जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि अल्ट्रासाउंड मशीन से 150 रुपए में जांच हो सकेगी।
फिलहाल ट्रायल के रूप में कुछ मरीजों की यह जांच की जा रही है। अगले माह से विधिवत यह सुविधा शुरू हो जाएगी। तब हर जरूरतमंद की मांसपेशियों और गठिया के मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच हो सकेगी। इससे मरीजों को जांच में आसानी होगी।
अस्पताल के रेडियोलाजी की विभागाध्यक्ष डा. शिबानी मेहरा ने बताया कि अस्पताल में दो अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है, जो मांसपेशियों व ज्वाइंट की जांच करने में सक्षम है।
कई लोगों की मांसपेशियों में टियर व कंधों में अकड़न हो जाता है। इसके अलावा लिगामेंट में खराबी आ जाती है।गठिया के कारण सूजन हो जाती है। ऐसे मरीजों की अल्ट्रासाउंड व एमआरआई से जांच हो सकती है।
पहले अस्पताल में मांसपेशियों की अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं थी। मरीजों की एमआरआइ जांच करनी पड़ती थी। यह जांच महंगी होती है। जबकि अल्ट्रासाउंड जांच 150 रुपये में हो जाती है।
अब दो अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनें उपलब्ध होने के बाद हर दिन ट्रायल के रूप में सात-आठ मरीजों की जांच की जा रही है। अगले माह से नियमित रूप से जांच शुरू कर दी जाएगी। इससे अधिक मरीजों की जांच हो सकेगी।
अस्पताल में एमआरआई जांच का शुल्क करीब तीन हजार रुपये है। इसके अलावा एमआरआई जांच के लिए मरीजों को अधिक इंतजार भी करना पड़ता है।
ऐसे अल्ट्रासाउंड से मांसपेशियों की बीमारी की जांच की सुविधा होने से मरीजों को जांच में अधिक देरी नहीं होगी। साथ ही एमआरआई जांच का बोझ भी कम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।