Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RML Hospital में मांसपेशियों और गठिया की बीमारी की अब हो सकेगी अल्ट्रासाउंड जांच

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:37 PM (IST)

    नई दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में अब मांसपेशियों और जोड़ों की बीमारियों की जांच अल्ट्रासाउंड मशीन से की जाएगी जिसकी लागत केवल 150 रुपये है। पहले यह जांच एमआरआई से होती थी जो महंगी थी। रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. शिबानी मेहरा के अनुसार दो नई अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई गई हैं और अगले महीने से नियमित जांच शुरू हो जाएगी जिससे मरीजों को सस्ता और त्वरित निदान मिलेगा।

    Hero Image
    अस्पताल में लगाई गई दो अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनें। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आरएमएल अस्पताल में मांसपेशियों व ज्वाइंट से संबंधित बीमारी से जूझ रहे अब हर मरीज को महंगी एमआरआई जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि अल्ट्रासाउंड मशीन से 150 रुपए में जांच हो सकेगी।

    फिलहाल ट्रायल के रूप में कुछ मरीजों की यह जांच की जा रही है। अगले माह से विधिवत यह सुविधा शुरू हो जाएगी। तब हर जरूरतमंद की मांसपेशियों और गठिया के मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच हो सकेगी। इससे मरीजों को जांच में आसानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल के रेडियोलाजी की विभागाध्यक्ष डा. शिबानी मेहरा ने बताया कि अस्पताल में दो अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है, जो मांसपेशियों व ज्वाइंट की जांच करने में सक्षम है।

    कई लोगों की मांसपेशियों में टियर व कंधों में अकड़न हो जाता है। इसके अलावा लिगामेंट में खराबी आ जाती है।गठिया के कारण सूजन हो जाती है। ऐसे मरीजों की अल्ट्रासाउंड व एमआरआई से जांच हो सकती है।

    पहले अस्पताल में मांसपेशियों की अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं थी। मरीजों की एमआरआइ जांच करनी पड़ती थी। यह जांच महंगी होती है। जबकि अल्ट्रासाउंड जांच 150 रुपये में हो जाती है।

    अब दो अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनें उपलब्ध होने के बाद हर दिन ट्रायल के रूप में सात-आठ मरीजों की जांच की जा रही है। अगले माह से नियमित रूप से जांच शुरू कर दी जाएगी। इससे अधिक मरीजों की जांच हो सकेगी।

    अस्पताल में एमआरआई जांच का शुल्क करीब तीन हजार रुपये है। इसके अलावा एमआरआई जांच के लिए मरीजों को अधिक इंतजार भी करना पड़ता है।

    ऐसे अल्ट्रासाउंड से मांसपेशियों की बीमारी की जांच की सुविधा होने से मरीजों को जांच में अधिक देरी नहीं होगी। साथ ही एमआरआई जांच का बोझ भी कम होगा।