Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT दिल्ली के अबुधाबी के कैंपस में बीटेक के दो कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी) ने पिछले साल अबुधाबी में शुरू किए परिसर में बीटेक के दो कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। भारतीय छात्रों को प्रवेश जेईई एडवांस के अंकों के आधार पर मिलेगा। जबकि संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक एनआरआई और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए संयुक्त दाखिला प्रवेश परीक्षा (सीएईटी) की शुरुआत की गई है।

    Hero Image
    IIT दिल्ली के अबुधाबी के कैंपस में बीटेक के दो कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी) ने पिछले साल अबुधाबी में शुरू किए परिसर में बीटेक के दो कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। भारतीय छात्रों को प्रवेश जेईई एडवांस के अंकों के आधार पर मिलेगा। जबकि संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक, एनआरआई और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए संयुक्त दाखिला प्रवेश परीक्षा (सीएईटी) की शुरुआत की गई है। परीक्षा 23 जून को यूएई में आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी दिल्ली-अबुधाबी परिसर की स्थापना पिछले वर्ष 15 जुलाई को शिक्षा मंत्रालय, आईआईटी दिल्ली व अबुधाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग (एडीईके) द्वारा हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बाद की गई थी। इसमें पहले एमटेक कोर्स शुरू किया गया।

    इसके बाद दो बीटेक कोर्स कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग व एनर्जी इंजीनियरिंग की शुरुआत की गई है। दोनों ही कोर्सों में 30-30 सीटें आवंटित की गई हैं। इनमें 20-20 सीटें अबुधाबी के नागरिकों, एनआरआइ, अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आवंटित हैं। जबकि 10-10 सीटें भारतीय छात्रों के लिए आवंटित हैं।

    भारतीय छात्रों को प्रवेश जेईई एडवांस की रैंक के आधार पर मिलेंगे। जेईई एडवांस के परिणाम जल्द घोषित होने वाले हैं। अबुधाबी के छात्रों को प्रवेश सीएईटी से मिलेगा। आईआईटी दिल्ली में जेईई कार्यालय द्वारा सीएईटी को यूएई के विविध केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

    परीक्षा के लिए https://admissions.abudhabi.iitd.ac.in/application/caet-2024 पर पंजीकरण कराए जा सकते हैं। पंजीकरण के लिए पोर्टल 10 जून 2024 तक खुला है। जेईई एडवांस और सीएईटी दोनों मार्गों से आने वाले छात्रों के लिए आईआईटी दिल्ली-अबुधाबी के लिए सीट आवंटन इसी पोर्टल के माध्यम से होगा ( जोसा पोर्टल के माध्यम से नहीं)।

    इस बैच की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से हो जाएगी। सभी जेईई एडवांस-योग्य उम्मीदवारों को केवल वही शुल्क देना होगा जो उन्हें आईआईटीडी के दिल्ली परिसर में (अपनी श्रेणी के अनुसार) देना होगा। उनकी शेष फीस माफ कर दी जाएगी। इसके अलावा, छात्र एईडी 2000 के मासिक वजीफे के हकदार होंगे।

    सभी जेईई एडवांस-योग्य छात्र छात्रावास के हकदार होंगे। जिसके लिए आवास शुल्क माफ कर दिया जाएगा और रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, सभी जेईई एडवांस योग्य छात्र अपने यात्रा खर्चों का समर्थन करने के लिए एईडी 4000 के वार्षिक भत्ते के हकदार होंगे। आईआईटी प्रशासन का कहना है कि चिकित्सा बीमा और अन्य कल्याणकारी मुद्दों का पर्याप्त ध्यान रखा जाएगा।

    जेईई एडवांस योग्यता के आधार पर सीट के लिए आवेदन करने की अधिक जानकारी जल्द ही आईआईटीडी-अबुधाबी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। आईआईटीडी ने अबू धाबी परिसर के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए जेईई एडवांस 2024 में योग्य उम्मीदवारों के लिए एक ओपन हाउस का आयोजन किया है। जिसके बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी।