दिल्ली में कूड़ा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई, इससे बचने के लिए यहां क्लिक कर जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन
दिल्ली में कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रतिदिन 100 किलोग्राम से अधिक कूड़ा पैदा करने वालों को एमसीडी ऐप 311 पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अभी तक सिर्फ 1075 लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। निगम ने सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों को बीडब्ल्यूजी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। असंतोषजनक जवाब मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। निगम में बल्क वेस्ट जेनरेटर (बीडब्ल्यूजी) के रूप में पंजीकरण न कराने वाले और प्रतिदिन 100 किलोग्राम से अधिक कूड़ा पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम ने ऐसे 1900 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है।
जल्द ही इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। असंतोषजनक जवाब मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।
एमसीडी ऐप 311 पर रजिस्ट्रेशन
निगम के अनुसार, बीडब्ल्यूजी के तहत एमसीडी ऐप 311 पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। नागरिकों से कई बार विभिन्न माध्यमों से इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया गया है, इसके बावजूद अभी तक सिर्फ 1075 लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।
इसे देखते हुए निगम ने सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों को बीडब्ल्यूजी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके तहत होटलों, स्कूलों, पूजा स्थलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निगम ने एक बयान में कहा कि
इस कदम का उद्देश्य जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देना और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) नियम, 2016 के नियम 4 का अनुपालन सुनिश्चित करना है।
एमसीडी पंजीकरण प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी करेगी और चूक करने वाले बीडब्ल्यूजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
कूड़ा फेंकने पर सख्त कार्रवाई
बता दें कि एमसीडी ने पार्कों में कूड़ा फेंकने पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। एमसीडी के एक अधिकारी के अनुसार, सभी 12 जोन के पार्कों से ठोस कूड़ा हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है।
12 जोन के उपायुक्तों ने दिए निर्देश
इसे प्रभावी बनाने के लिए सभी 12 जोन के उपायुक्तों को अपने-अपने क्षेत्रों में तेजी से कार्रवाई करने और पार्कों से कूड़ा पूरी तरह साफ करने के निर्देश दिए गए हैं।
पार्कों में अवैध रूप से कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एनजीएटी द्वारा निर्धारित जुर्माना भी शामिल है।
इस संबंध में एमसीडी ने जागरूक लोगों से एमसीडी के 311 एप पर अवैध रूप से कूड़ा फेंकने की घटनाओं की शिकायत करने का आग्रह किया है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
नियमित निगरानी होगी
इस अभियान के तहत पर्यावरण प्रबंधन सेवा विभाग और उद्यान विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर पार्कों से कूड़ा हटाने की प्रगति की नियमित निगरानी करेंगे।
समन्वित कार्रवाई और निरंतर निगरानी से व्यवस्थित तरीके से कूड़ा हटाया जाएगा और हरित क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Delhi Budget: बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए क्या होंगे प्रावधान? शिक्षकों ने सरकार को दिया ये सुझाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।