Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में हुए बवाल मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार, पथराव के दौरान सप्लाई की थी बोतलें

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2022 04:48 PM (IST)

    Jahangirpuri Riotsहनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा पर जहांगीरपुरी में शनिवार को किए गए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब तक 22 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वीडयो फुटेज के जरिये आरोपितों की पहचान की जा रही है।

    Hero Image
    Jahangirpur Violence: जहांगीरपुरी में सोमवार को फिर हुआ पथराव, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर घायल

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार शाम को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद सोमवार दोपहर कुछ लोगों ने फिर पथराव कर दिया। इसमें दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर के पैर में चोट लगी है। घायल इंस्पेक्टर का नाम सतेंद्र खारी है। फिलहाल इंस्पेक्टर उपचाराधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण संवाददाता संजय सलिल के मुताबिक,जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और आरोपित को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शेख हमीद पुत्र शेख ओयद अली निवासी सी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। वह कबाड़ का व्यापारी है। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने बोतलें सप्लाई की थीं, जिनका इस्तेमाल घटना के दौरान पथराव के लिए किया गया था।

    जागरण संवाददाता धनंजय मिश्रा के मुताबिक, जहांगीरपुरी हिंसा मामले में संदिग्ध को पकड़ने गई पुलिस टीम पर सोमवार को पथराव किया गया। इस दौरान दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का एक इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी घायल भी हुआ है। दरअसल, हिंसा में शामिल महिला आरोपितों को हिरासत में लेने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की टीम जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया।

    यह है पूरा मामला

    जागरण संवाददाता के मुताबिक, जहांगीरपुरी में हिंसा का वीडियो सामने आया है। इसमें फायरिंग करते कैप्चर हुए सोनू नाम के शख्स के बारे में पूछताछ करने पुलिस टीम सोमवार को जहांगीरपुरी सी ब्लाक स्थित उसके घर पर गई तो पुलिस टीम पर पथराव हो गया।

    पुलिस का कहना है कि इसके बाद एक शख्स को हिरासत में लिया गया है और सिचुएशन अंडर कंट्रोल है। बता दें कि सोनू फरार है और उसका भाई सलीम उर्फ चिकना गिरफ्तार हो चुका है। सोनू के बारे में ही पूछताछ करने नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की टीम उसके घर गई थी तभी उन पर पत्थर फेंके गए।

    दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का भी कहना है कि जहांगीरपुरी की घटना से संबंधित किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जहांगीरपुरी में स्थिति सामान्य है। सोशल मीडिया पर पुरानी घटनाओं के फोटो आदि को साझा कर उसे जहांगीरपुरी की घटना से जोड़कर दिखाने की बातें सामने आ रही हैं। लोगों से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

    अखिलेश यादव के करीबी नेता गिरफ्तार, धार्मिक आस्था के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी