पॉलीथिन इस्तेमाल करना पड़ा महंगा, निगम ने काटे 20 लोगों के चालान
सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाने वालों और पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। ...और पढ़ें

गुरुग्राम, जेएनएन। सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाने वालों और पॉलीथिन का उपयोग करनेवालों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जोन-3 क्षेत्र की टीम ने ऐसे 20 लोगों के चालान करते हुए उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
टीम ने सेक्टर-56 मार्केट, वजीराबाद रोड, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, इफको मेट्रो स्टेशन, व्यापार केंद्र रोड सहित आसपास के क्षेत्र में गश्त की। गश्त के दौरान कुछ स्ट्रीट वेंडरों द्वारा सड़क पर कचरा फैलाया जा रहा था।
टीम द्वारा इनका चालान किया गया। इसके साथ ही जो स्ट्रीट वेंडर एवं दुकानदार पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पाए गए उनके भी चालान किए गए।
नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार सार्वजनिक स्थान एवं सड़कों-फुटपाथों पर कचरा फैलाना दंडनीय है। ऐसा करने वालों के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।