Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीः गाजियाबाद में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 03 Apr 2018 12:45 PM (IST)

    आरोप है कि शख्स ने सुनसान जगह पर ले जाकर बच्ची से दुष्कर्म किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपीः गाजियाबाद में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

    गाजियाबाद (जेएनएन)। लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक युवक ने माता के जागरण से लौट रही सात साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को बताया परिजनों के शोर-शराबे पर जमा हुए लोगों ने आरोपित को पीट-पीटकर मार डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में बच्ची की हालत गंभीर है। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म व पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज) एक्ट का केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपित की हत्या में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की चमन विहार कॉलोनी निवासी जितेंद्र कबाड़ी का काम करता था। शुक्रवार रात वह अपनी पत्नी और पड़ोस की सात वर्षीय बच्ची के साथ माता के जागरण में गया था। देर रात करीब 11 बजे वह बच्ची को घर छोड़ने के बहाने जागरण से निकल गया। आरोप है कि उसने सुनसान जगह पर ले जाकर बच्ची से दुष्कर्म किया। घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को सारी बात बताई।

    परिजनों का शोर-शराबा किया तो भीड़ इकट्ठा हो गई और जितेंद्र को दबोचकर धुनाई की गई। जितेंद्र को भीड़ से बचाकर पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सीओ दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि जितेंद्र की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। जितेंद्र की मौत के मामले में रवि, श्रीचंद, जितेंद्र और संजय के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है। रवि व श्रीचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है।