Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब हाल! थाने की दीवार फांद कर फरार हुआ आरोपी, फिर अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:49 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में डकैती के आरोप में गिरफ्तार मेहरबान पुलिस स्टेशन से भाग गया था। दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने उसे सरिता विहार से फिर गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं जिसके बाद शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    थाने की दीवार फांद कर फरार हुआ आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में डकैती के मामले में रिमांड पर लिया गया एक आरोपित 13 जून की शाम अमर कालोनी थाने की दीवार फांद कर फरार हो गया।

    दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने फरार आरोपित मेहरबान को सरिता विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि 11 जून को सुखदेव विहार निवासी नवीन गिरी की शिकायत पर डकैती का मामला दर्ज किया था। इस मामले में एक नाबालिग को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके एक साथी गांधी कैंप श्रीनिवासपुरी निवासी मेहरबान को भी गिरफ्तार किया था।

    पुलिस ने मेहरबान को पूछताछ के लिए 13 जून को रिमांड पर लिया था। 13 जून की शाम जब पुलिसकर्मी अन्य मामलों में बंद पांच आरोपितों को हवालात से बाहर निकाल रहे थे, उस दौरान अचानक बिजली चली गई। इसका फायदा उठाकर आरोपित मेहरबान भी हवालात से निकल गया और थाने की दीवार कूद कर फरार हो गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई।

    मामले की जांच स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर आरएस डागर की टीम को सौंपी गई। पुलिस टीम ने आरोपित की जानकारी जुटा उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपित के दोस्त जुनैद उर्फ शूटर से पूछताछ की।

    उसने बताया कि मेहरबान 13 जून की शाम उसके घर पर आया था और उससे दो हजार रुपये लेकर वहां से चला गया। फिर 14 जून की सुबह मेहरबान ने फोन कर बताया कि वह ओखला फेज-2 में छिपा हुआ है। तकनीक की मदद से पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे सरिता विहार इलाके उसे गिरफ्तार कर लिया।

    comedy show banner
    comedy show banner