Delhi Saket Court: कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस लॉकअप में बंदी अमन की हत्या में दो आरोपित गिरफ्तार
साकेत कोर्ट के पुलिस लाॅकअप में बंदी अमन की हत्या के मामले में जितेंद्र और जयदेव को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: साकेत जिला अदालत के लाकअप में बंदी अमन की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों जितेंद्र और जयदेव को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस लाॅकअप रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। मामले की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई गई है।
कोर्ट में पेशी पर लाए जाने के दौरान की गई हत्या
बता दें कि वर्ष 2017 में हत्या के प्रयास के मामले में तिहाड़ के जेल नंबर आठ में बंद गोविंदपुरी निवासी अमन की बृहस्पतिवार को साकेत कोर्ट में पेशी थी।
अमन के साथ चोरी के मामले में जेल में बंद जितेंद्र और उसके साथी जयदेव उर्फ बच्चा को भी पेशी पर लाया गया था।
अमन और जितेंद्र के बीच पुराने झगड़े को लेकर पहले से रंजिश थी। ऐसे में लाॅकअप में दोनों भिड़ गए। जितेंद्र ने अपने साथी जयदेव के साथ मिलकर अमन का सिर दीवार पर पटक कर उसकी हत्या कर दी थी।
लॉकअप रूम में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही
इस मामले में साकेत थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों जितेंद्र और जयदेव को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच के लिए बनाई गई टीम दोनों आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। इसके अलावा टीम ने लाॅकअप रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की।
पुलिस पूछताछ और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पूरे घटनाक्रम को जोड़ने में जुटी है। साथ ही घटना के समय लाॅकअप में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Delhi Saket Court: साकेत कोर्ट के लॉकअप में दो गुटों में खूनी झड़प, एक की मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।