Delhi Fire : गैस कनेक्शन के दौरान हादसा, आग में किशोर समेत दो लोग झुलसे
जगजीवन नगर में आइजीएल हर घर में पीएनजी गैस कनेक्शन दे रहा है। सोमवार को कनेक्शन चालू करते समय एक घर में हादसा हो गया। टेस्टिंग के लिए जैसे ही टेक्नीशियन ने रसोई में चूल्हा जलाया तो आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ जिसमें एक किशोर समेत दो लोग झुलस गए। धमाका इतना जोरदार था कि रसोई का लकड़ी का दरवाजा फटकर दूर जा गिरा।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जगजीवन नगर में आइजीएल हर घर में पीएनजी गैस कनेक्शन दे रहा है। सोमवार को कनेक्शन चालू करते समय एक घर में हादसा हो गया।
टेस्टिंग के लिए जैसे ही टेक्नीशियन ने रसोई में चूल्हा जलाया तो आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ जिसमें एक किशोर समेत दो लोग झुलस गए। धमाका इतना जोरदार था कि रसोई का लकड़ी का दरवाजा फटकर दूर जा गिरा।
झुलसे अस्पताल में भर्ती
लकड़ी से बना मुख्य दरवाजा और कमरे का दरवाजा पूरी तरह टूट गया। रसोई के सामने छत पर लगी लोहे की जाली का एक पैन भी टूटकर गिर गया। झुलसे प्रिंस (14) और टेक्नीशियन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोर के परिजनों का आरोप है कि गैस रिसाव के कारण हादसा हुआ है।
उधर, आइजीएल का पक्ष है कि उनके कनेक्शन से कोई गैस लीक नहीं हुई, रसोई में रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है। मानसरोवर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टेस्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सोमवार को प्रिंस, उसका छोटा भाई और उसके चाचा की बेटी श्वेता घर पर थे। दोपहर करीब एक बजे आईजीएल से एक टेक्नीशियन कनेक्शन चालू करने आया।
जैसे ही उसने कनेक्शन चालू किया और टेस्टिंग के लिए चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई, किचन से आग का गोला उठा। तेज धमाका भी हुआ।
इसमें प्रिंस और किचन के बाहर खड़ा टेक्नीशियन झुलस गया। प्रिंस की मां रीना का आरोप है कि टेक्नीशियन ने लापरवाही बरती।
यह भी पढ़ें : छात्रों के लिए मनुस्मृति और तुजुक-ए-बाबरी पढ़ना अनिवार्य, Delhi University ने सिलेबस में किया बदलाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।