Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-1 हादसे पर सियासी घमासान, खरगे ने मोदी सरकार को घेरा; भाजपा ने दिया करारा जवाब

    By Agency Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Fri, 28 Jun 2024 02:14 PM (IST)

    दिल्ली में आईजीआई हवाईअड्डे पर हुए हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। उधर बीजेपी ने भी खरगे के बयान पर बड़ा पलटवार किया है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि यह संरचना 2009 में हुई थी।

    Hero Image
    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर हुए हादसे को लेकर खरगे ने बयान दिया है। (जागरण फोटो)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश के चलते आईजीआई हवाईअड्डे के टी-1 की छत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे के टी-1 की छत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आठ घायल हुए। फिलहाल कई उड़ानों को रद्द किया गया। नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी निरीक्षण किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर साधा निशाना

    कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आईजीआई हवाईअड्डे हुए हादसे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार की इस हादसे ने पोल खोल दी है। उन्होंने कहा ताश के पत्तों की तरह ढही आईजीआई हवाईअड्डे के टी-1 की छत के लिए बीजेपी सरकार को आपराधिक लापरवाही का जिम्मेदार बताया है।

    नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया पलटवार

    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत के गिरने के बाद शुरू हुए राजनीतिक घमासान के बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि यह संरचना 2009 में हुई थी। संरचना के उद्घाटन के बारे में फैलाई जा रही गलत सूचना की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यह संरचना 2009 में बनी थी।

    मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने टर्मिनल-1 का नहीं, बल्कि किसी दूसरी इमारत का उद्घाटन किया था। छतरी के निर्माण और उद्घाटन के समय कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त गठबंधन (यूपीए) सरकार सत्ता में थी।

    इससे पहले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना को लेकर केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है।

    खरगे ने एक्स पर क्या लिखा...

    मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट (T1) की छत का गिरना, जबलपुर एयरपोर्ट की छत का गिरना, अयोध्या की नई सड़कों की खस्ता हालत, राम मंदिर लीकेज, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड में दरारें, 2023 और 2024 में बिहार में 13 नए पुल गिरना, प्रगति मैदान सुरंग का जलमग्न होना, गुजरात में मोरबी पुल का ढहना त्रासदी, कुछ ऐसे स्पष्ट उदाहरण हैं जो मोदी और भाजपा के "विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा" बनाने के बड़े दावों को उजागर करते हैं।

    कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि 10 मार्च को, जब पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट T1 का उद्घाटन किया तो उन्होंने खुद को 'दूसरी मिट्टी का इंसान' कहा। उन्होंने एक भ्रष्ट, अयोग्य और स्वार्थी सरकार का खामियाजा भुगता है।

    नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया दिल्ली एयरपोर्ट का निरीक्षण

    वहीं इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को अपनी ओर से सत्यापन और निरीक्षण करने के लिए कहा है। लेकिन हम इसे उनके ऊपर नहीं छोड़ रहे हैं। मंत्रालय की ओर से हमारे पास डीजीसीए है, जो सुरक्षा पहलू को देखता है। जो इस निरीक्षण की निगरानी करेगा और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

    यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट के T1 टर्मिनल की छत टूटने से एक की मौत 8 घायल, कई उड़ानें प्रभावित; नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया दौरा

    मंत्री ने कहा कि मंत्रालय की ओर से, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इसे केवल इस एयरपोर्ट पर ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक गंभीर मुद्दे के रूप में लिया गया है, जहां इसी तरह की संरचनाएं हैं। उन्होंने कहा कि देश के सभी एयरपोर्ट की जांच की जाएगी। हम अपने दायरे में आने वाले सभी एयरपोर्ट की गहन जांच करेंगे।

    कहा कि हम आवश्यक रिपोर्ट तैयार करेंगे और देखेंगे कि इसके लिए किसी स्वतंत्र निकाय की आवश्यकता है या नहीं। शुक्रवार को भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। हो गए हैं।

    मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने भारी बारिश के बीच आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री ने इस घटना में घायल हुए लोगों को 3-3 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

    नायडू ने कहा कि हम इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, आठ लोग घायल भी हुए हैं। इसलिए हम अभी उनका ख्याल रख रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि हमने तुरंत आपातकालीन प्रतिक्रिया दल, अग्नि सुरक्षा दल और सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भेजा। सभी लोग मौके पर मौजूद थे और उन्होंने गहन निरीक्षण किया ताकि कोई और हताहत न हो। इसलिए अभी स्थिति नियंत्रण में है।