Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक चिंगारी और जल उठेगा बाजार, दिल्ली में लटके AC और बिजली के तार बने खतरा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 20 Apr 2025 07:20 AM (IST)

    दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों की स्थिति यह है कि अगर एक चिंगारी उठे तो बड़ा हादसा हो सकता है। पुरानी दिल्ली के बाजारों में लटकी एसी यूनिट बिजली की तार और जिम्मेदारों की लापरवाही एक संभावित अग्निकांड की पटकथा लिख रही है। चांदनी चौक जामा मस्जिद चावड़ी बाज़ार कूचा महाजनी दरिबा कलां और बल्लीमारान जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर यह संकट और भी गहरा है।

    Hero Image
    चांदनी चौक के दरीबा कलां की तंग गलियों में लटका तारों का जंजाल व बीच में लगे एसी। फोटो-ध्रुव कुमार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इतिहास और विरासत की पहचान बन चुकी पुरानी दिल्ली की तंग गलियां आज एक अनदेखे खतरे से जूझ रही हैं। यहां के बाजारों और घरों की दीवारों पर लटके भारी- भरकम एयर कंडीशनर (एसी) यूनिट्स बाजार की सुरक्षा के लिए बड़ा सवाल बन चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानों के बाहर दीवारों पर लगे दो से चार टन वजन वाले एसी यूनिट्स बगैर किसी तकनीकी मानक या सुरक्षा उपायों के संकरे रास्तों में हवा में झूल रहे है। इसके अलावा एसी के नीचे से बीएसइएस की मोटी-मोटी बिजली के तार और इंटरनेट के साथ ही फोन के तारों का गुच्छा गुजर रहा है। वहीं, बाजार में आने वाले लोग हर रोज इस खतरे का सामना कर रहे हैं।

    भीड़भाड़ वाली जगहों पर बड़ा खतरा

    इस संबंध में स्थानीय निवासी और दुकानदार लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन, सिटी एसपी जोन और एमसीडी अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई में लापरवाही बरत रहें है।

    वहीं, चांदनी चौक नागरिक मंच के सचिव प्रवीन शंकर कपूर ने बताया कि बाजारों में एसी यूनिट्स की अनियमित स्थापना और आसपास फैले बिजली के जाल से निकली एक चिंगारी पूरे बाजार को तबाह कर सकती है। वहीं, इन समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय चांदनी चौक के विधायक पुनरदीप सिंह साहनी, शाहजहांनाबाद पुनर्विकास बोर्ड के प्रबंधन निदेशक रवि धवन से पक्ष मांगा गया, लेकिन कोई उत्तर नहीं आया।

    क्या बोले स्थानीय दुकानदार?

    दुकानदारों से बातचीत पुरानी दिल्ली में यह समस्या बहुत गंभीर है। यहां की तंग गलियों में दुकानों के बाहर लगे एसी यूनिट हवा में झूल रहे है। जो बाजार में कभी भी हादसे का कारण बन सकते है। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों को तपरंत संज्ञान लेना चाहिए। - राजेश गुप्ता, दुकानदार

    दिल्ली के सभी बाजार अनजाने खतरे से जूझ रहे है लेकिन दुकानदारों की भी मजबूरी है। तापमान बढ़ने पर बिना एसी के दुकानों में बैठना बहुत कठिन है। फिर बाजार में कहीं खुली जगह भी नहीं है। जहां एसी लगा सकें। - संतु शर्मा, दुकानदार

    दिल्ली के बाजारों में समस्याओं का अंबार है। यहां बंदरों का झुंड गलियों में आरपार लगे एसी पर ही उछल कूद करते है। इस कारण बाजार में एक बार एसी यूनिट रोड में गिर चुका है लेकिन गनीमत है कि उस समय कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बाजार में आज भी हवा में एसी लटक रहे है। दुकानदारों को उन्हें तुरंत हटवाना चाहिए। - रामअवतार वर्मा, चेयरमैन- कूचा महाजनी बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन

    दुकानदारों को भी समय समय पर अपने एसी यूनिट्स का मेंटेनेंस करवाना चाहिए। दूसरा सभी दुकानों में आग बुझाने के उपकरण मौजूद होने चाहिए। ताकि एसी और बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने पर उस पर तुरंत काबू पाया जा सकें। - दीनानाथ सोमकर, दुकानदार