दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज में नहीं मिल रही ये सुविधा, छात्रों ने प्रशासन को दी बड़ी चेतावनी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज में सुविधाओं की कमी को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने मुफ्त वाई-फाई खेल संसाधनों की कमी और शौचालयों की सफाई जैसे मुद्दों को उठाया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डूसू चुनाव में बांड की अनिवार्यता का भी विरोध किया और मांगों को पूरा न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज में कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज परिसर में सुविधाओं का अभाव है, इन मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
इस दौरान मुफ्त वाई-फाई, खेल संसाधन, शौचालयों की नियमित सफाई जैसे मुद्दे उठाए गए। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू) में बांड की अनिवार्यता के मुद्दे पर भी नाराजगी जताई गई। कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर प्राचार्य कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की।
एबीवीपी के जिला संयोजक रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कॉलेज में पिछले दो साल से वाई-फाई बंद है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा खेल सुविधाओं का भी अभाव है। डूसू चुनाव में बांड भरने की अनिवार्यता पूरी तरह से गलत फैसला है, इसे वापस लिया जाना चाहिए।
कॉलेज इकाई अध्यक्ष सार्थक सिंह ने कहा कि छात्र लंबे समय से शौचालयों की नियमित सफाई और ठंडे पानी के लिए कूलर की मांग कर रहे हैं। अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। सनी ठाकुर ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर लगातार आवाज़ उठा रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। इस मौके पर श्रेया सिंह और बिंदु साहनी भी मौजूद थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।