Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DUSU Election 2025: वोटिंग में हिस्सा लेकर छात्रों ने छात्र राजनीति में दिखाया उत्साह, कॉलेजों में रही गहमागहमी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का दबदबा रहा। राजधानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी भगिनी निवेदिता और इंदिरा गांधी कॉलेज में एबीवीपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। चुनावों को लेकर कॉलेजों में गहमागहमी का माहौल रहा जिसमें मतदान और मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई। विजयी प्रत्याशियों ने जश्न मनाया और हारने वाले प्रत्याशियों ने मंथन किया।

    Hero Image
    मतदान में हिस्सा लेकर छात्रों ने छात्र राजनीति में दिखाया उत्साह।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। क्षेत्र के सभी कालेजों में बृहस्पतिवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा। छात्र राजनीति के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण इस दिन की शुरुआत सुबह में जहां मतदान से हुई वहीं दोपहर बाद का दौर मतगणना का रहा। सबसे अंत में विजेता प्रत्याशियों ने जहां जीत का जश्न मनाया वहीं हारे हुए प्रत्याशियों ने कहां भूल हुई, इसे लेकर मंथन किया। जीत का जश्न व मंथन का दौर आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना सभी जता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी कालेज व शिवाजी कालेज का रुख करते हैं। रिंग रोड दोनों कालेजाें की सीमा रेखा है। सड़क के दोनों ओर छात्रों का जमघट सुबह से ही जुटना शुरू हुआ। छात्रों के साथ विभिन्न पदों पर किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार के समर्थक भी बड़ी संख्या में यहां मौजूद रहे।

    कांग्रेस कार्यकर्ता जहां एनएसयूआई प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे थे तो वहीं भाजपा कार्यकर्ता एबीवीपी का। समर्थन के क्रम में कई मौकों पर यहां नारेबाजी भी हुई। दोनों ही जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा। राजधानी कालेज में एबीवीपी पैनल से आशीष तिवारी ने जीत दर्ज की।

    पंजाबी बाग स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी कालेज में एबीवीपी के पैनल ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की। यहां प्रेसिडेंट के पद पर ललिता छिल्लर, वाइस प्रेसिडेंट के पद पर प्रज्ञा पाराशर, सचिव के पद पर स्वास्ति सिंह, संयुक्त सचिव के पद पर उन्नित मिश्रा विजयी रहीं। उधर कैर स्थित भगिनी निवेदिता कालेज की बात करें तो यहां एबीवीपी पैनल ने शानदार जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर दीक्षा, उपाध्यक्ष पद पर मुस्कान, सचिव पद पर ऋचा, सह सचिव पद पर अविका ने जीत दर्ज की।

    इसापुर वार्ड की पूर्व निगम पार्षद तथा भगिनिी निवेदिता कालेज छात्र संघ की भूतपूर्व अध्यक्ष रहीं सुमन डागर ने इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एबीवीपी के प्रति छात्राओं के भरोसे की जीत है। विकासपुरी स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीटयूट आफ फिजिकल एजूकेशन में प्रेसिडेंट के पद पर एबीवीपी के प्रवीण सोलंकी विजयी रहे।