Delhi University: कुलपुति से मिले डीयू के छात्र, ABVP और DUSU की मांग पर हजारों छात्रों को मिल सकता है बड़ा फायदा
Delhi University एबीवीपी और डूसू ने डीयू छात्रों के लिए अर्न वाइल लर्न योजना का प्रस्ताव रखा है। कुलपति से मिल डीयू के 10 हजार छात्रों के लिए इंटर्नशि ...और पढ़ें

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रों के लिए अर्न वाइल लर्न योजना शुरू करने के लिए कुलपति प्रो. योगेश सिंह को एक प्रस्ताव सौंपा है। प्रस्ताव में योजना के तहत डीयू के 10 हजार छात्रों के लिए प्रतिवर्ष इंटर्नशिप शुरू करने और इंटर्नशिप के दौरान इन छात्रों को स्टाइपेंड के रूप में कुछ राशि भुगतान करने की मांग की है।
डूसू के अध्यक्ष और एबीवीपी के प्रदेश मंत्री अक्षित दहिया ने बताया कि पढ़ाई के दौरान छात्रों को इंटर्नशिप में सीखने और कुछ स्टाइपेंड मिलने से आर्थिक रूप से मदद भी मिल सकेगी। इंटर्नशिप के दौरान छात्र डीयू कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर कार्य, जूनियर छात्रों को स्पोर्ट्स के टिप्स सहित अन्य कार्य कर सकते हैं।
दहिया ने बताया कि प्रस्ताव में हमने डीयू के सभी कालेजों में इनक्यूबेशन सेंटर भी स्थापित करने की मांग की है। जिससे छात्रों को अपने विचारों को आकार देने और चल रहे अध्ययनों के साथ-साथ वित्तीय सहायता हासिल करने में मदद मिले। इनक्यूबेशन सेंटर से छात्रों के स्टार्टअप को भी दिशा मिल सकेगी। कुलपति से मुलाकात के दौरान डीयू कुलपति ने प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।