Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi News: गोलगप्पे खा रही महिला पर अभद्र टिप्पणी, विरोध करने पर पति को पीटा

    By Pradeep Kumar ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 02:45 AM (IST)

    Delhi News 26 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की पहचान विजय पार्क निवासी पहचान तैय्यब उस्मान व सुहैल के रूप में हुई है।

    Hero Image
    Delhi News: महिला के पति ने विरोध किया तो वह गाली गलौज करने लगा।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भजनपुरा इलाके में पति के साथ गोलगप्पे खा रही एक महिला पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी कर दी। महिला के पति ने विरोध किया तो युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे जमकर पीट दिया। मौके पर जुटे लोगों ने किसी तरह तीनों युवकों को काबू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस को आरोपितों को सौंप दिया। 26 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की पहचान विजय पार्क निवासी पहचान तैय्यब, उस्मान व सुहैल के रूप में हुई है।

    पीड़िता अपने परिवार के साथ करतार नगर में रहती है। रविवार रात को वह अपने पति के साथ यमुना विहार स्थित एक रेस्तरां में गई थी। पति पत्नी दोनों गोलगप्पे खा रहे थे, उसी दौरान तीन युवक वहां पहुंचे। उसमें से एक युवक दंपती की ओर इशारा करके अभद्र टिप्पणी की।

    महिला के पति ने विरोध किया तो वह गाली गलौज करने लगा। अचानक से उस युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर महिला के पति को पीटना शुरू कर दिया। लोगाें ने पीड़ित को किसी तरह छुड़वाया। 

    उधर, नई दिल्ली आइटीओ स्थित विदेशी डाकघर के सामने सोमवार सुबह एक युवक के गले से बाइक सवार दो बदमाशों सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गए। हेलमेट पहने हुए बदमाश करीब दो तोले सोने की चेन लेकर दिल्ली गेट की तरफ फरार हुए हैं। पीड़ित और पास ही में पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले बदमाश फरार हो गए। आइपी एस्टेट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    पीड़ित अनिकेत चौधरी परिवार समेत यूपी के हापुुड़ स्थित पिलखुआ की मोहन नगर कालोनी में रहते हैं। वो बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित एक्सप्रेस बिल्डिंग के एक आफिस में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो सुबह इएसआइसी हेडक्वार्टर में अपनी हाजिरी लगाने के बाद एक्सप्रेस बिल्डिंग वाले अपने आफिस की तरफ आ रहे थे। विदेशी डाकघर के सामने पहुंचे तो सुबह करीब 9 : 30 बजे एक बाइक धीमी होकर उनके पास रुकी। दोनों सवारों हेलमेट पहन रखे थे।

    इससे पहले वो कुछ समझ पाते पीछे वाले बदमाश ने उनके गले से करीब दो तोले की साेने की चेन झपट ली, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है। कुछ ही आगे पुलिस की पिकेट भी लगी थी। लेकिन ये सब इतनी तेजी हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। बदमाश बड़े आराम से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है