Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, कई मामलों में भगोड़ा अपराधी अरशद गिरफ्तार

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:32 PM (IST)

    दिल्ली क्राइम ब्रांच ने विकासपुरी में अपहरण हत्या और फिरौती के लिए लूटपाट करने वाले भगोड़े अपराधी अशद उर्फ अरशद को गिरफ्तार किया है। वह बिंदापुर के कुलदीप सिंह हत्याकांड में वांछित था। पुलिस ने उसे कटेवड़ा गांव से पकड़ा। अशद के पकड़े जाने से बिंदापुर और विकासपुरी के दो मामले सुलझ गए हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    फिरौती के लिए अपहरण व हत्या समेत लूट के मामले में वांछित बदमाश गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने विकासपुरी में अपहरण, हत्या और फिरौती के लिए लूटपाट की वारदात में शामिल फरार अपराधी अशद उर्फ ​​अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर रखा था। पुलिस इस मामले में शामिल कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी हर्ष इंदौरा के अनुसार, अशद दिल्ली के राजापुरी स्थित भरत विहार का रहने वाला है। वह बिंदापुर निवासी कुलदीप सिंह नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित था। बिंदापुर थाने में 18 अगस्त को दर्ज फिरौती के लिए अपहरण और हत्या के मामले में वह वांछित था।

    वारदात को अंजाम देने के बाद वह छिप गया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। उत्तम नगर के भगवती विहार निवासी बंटी नामक युवक ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 17 अगस्त को उसे और उसके चाचा कुलदीप सिंह को रितिक और मुन्ना समेत चार आरोपियों ने अगवा कर लिया था।

    उन्होंने पहले कुलदीप सिंह और बंटी के साथ मारपीट की। विरोध करने पर रितिक ने अपने दोस्त से चाकू लेकर कुलदीप सिंह के सीने में घोंप दिया। उसे इलाज के लिए बीएम गुप्ता अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपियों के रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सबूत इकट्ठा करने के बाद पवन और मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य फरार हो गए, जिनमें से एक को पकड़ लिया गया।

    1 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि बिंदापुर में हत्या के एक मामले में वांछित अशद अपने साथियों से मिलने कटेवड़ा गाँव आने वाला है। एसीपी राजपाल डबास और इंस्पेक्टर पवन सिंह की निगरानी में पुलिस टीम ने उसे कटेवड़ा गाँव से पकड़ लिया। उसकी गिरफ्तारी से बिंदापुर और विकासपुरी के दो मामले सुलझ गए।

    इस मामले में, अजय कुमार नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि 19 मई की रात, जब वह अपनी हुंडई एक्सेंट कार से तिलक नगर स्थित घर लौट रहा था, तो गुजरांवाला अपार्टमेंट के पास पांच हमलावरों के एक समूह ने उसे रोक लिया, जिनमें से तीन स्कूटर पर और दो बाइक पर थे।

    अपराधियों ने उसकी कार को जबरन रोका, उसे बाहर निकाला और लाठी-डंडों और घूंसों से उस पर बेरहमी से हमला किया। एक बदमाश पीड़ित की कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने डकैती की धारा में मामला दर्ज किया और मामला अपराध शाखा को सौंप दिया।