Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में हार के पांच महीने बाद खास रणनीति बना रही AAP, भाजपा पर दोतरफा हमले की तैयारी

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) अब राज्यों में संगठन को मजबूत करने की रणनीति बना रही है। पार्टी ने सभी राज्य प्रभारियों को सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अरविंद केजरीवाल सहित बड़े नेता महत्वपूर्ण आयोजनों में भाग लेंगे। दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी आतिशी और अन्य नेताओं पर होगी। आप भाजपा पर दोतरफा हमला करने की तैयारी में है।

    Hero Image
    दिल्ली हार से हताश पांच महीने बाद अब धीरे-धीरे उबर रही आप।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की हार से हताश आम आदमी पार्टी पांच महीने बाद अब धीरे-धीरे उबर रही है। आप ने कई राज्यों में संगठन को मजबूत करने और प्रचार में तेजी लाने की रणनीति बनाई है। सभी राज्यों के प्रभारियों को सक्रियता बढ़ाने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्तर के साथ ही राज्यों में होने वाली बड़ी घटनाओं पर नजर रखने और राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। महत्वपूर्ण राजनीतिक आयोजनों में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के बड़े नेता वहां पहुंचेंगे। दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी सहित अन्य नेताओं के कंधों पर रहेगी।

    आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा था

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा था। फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में हार को आप पचा नहीं पा रही थी और एक तरह से आप के वरिष्ठ नेता कुछ समय के लिए राजनीतिक गतिविधियों को लेकर शांत से हो गए थे। कारण साफ था कि जिस दिल्ली माडल को लेकर आप देश भर में आगे बढ़ रही थी, उसी दिल्ली मॉडल को दिल्ली की जनता ने दरकिनार कर आप को ही हरवा दिया था।

    आप के कार्यकर्ता ही नहीं आप के नेता तक भी तनाव में 

    इसके बाद आप के कार्यकर्ता ही नहीं आप के नेता तक भी तनाव में थे। तनाव उन नेताओं में अधिक हो गया था जो एक हजार से लेकर मात्र 600 मतों से हार गए थे। पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में आप का मतदान प्रतिशत 43.57 प्रतिशत पर आ गया, जबकि 2020 के चुनाव में आप का मतदान प्रतिशत 53.57 प्रतिशत रहा था। पिछली बार की 62 सीटों की जगह इस बार 22 पर सिमटी आप काे चुनाव से जो सदमा लगा था उससे स्थिति यह हो गई थी कि बड़ी घटनाओं पर भी आप के बड़े नेता ठीक से प्रतिक्रिया तक नहीं दे पा रहे थे।

    आप भाजपा पर दोतरफा हमला करेगी

    अब दिल्ली में भाजपा सरकार बने हुए पांच माह गुजर चुके हैं, भाजपा शासित राज्यों में बड़ी घटना हो रही हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो आप ने अब जो रणनीति बनाई है उसमें आप भाजपा पर दोतरफा हमला करेगी। एक तरफ पार्टी के बड़े नेता अन्य प्रमुख राज्यों में अपनी सक्रियता बढ़ाएंगे और दूसरी तरह के दिल्ली के मजबूत नेता दिल्ली में भाजपा के खिलाफ आक्रामक रहेंगे।

    दूसरे राज्यों के मामले में पार्टी की ओर से बनाए गए प्रभारियों की प्रमुख भूमिका रहेगी। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी प्रभारियों को हर छोटे से लेकर बड़े मुद्दे पर आगे आकर आक्रामक तरीके से प्रतिक्रिया देने के लिए हर समय तैयार रहने के लिए निर्देश दिए हैं।