Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arvind Kejriwal: देश के सभी भाजपा कार्यालयों पर आज प्रदर्शन करेगी AAP, गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं से की ये खास अपील

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 07:47 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप के कार्यकर्ता शुक्रवार को दिल्ली समेत देशभर के भाजपा कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे । सीएम की गिरफ्तारी पर रोष जताते हुए आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार मनमाने तरीके से काम कर रही है।

    Hero Image
    AAP का पूरे देश में BJP मुख्यालयों पर प्रदर्शन का एलान। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप के कार्यकर्ता शुक्रवार को दिल्ली समेत देशभर के भाजपा कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

    गोपाल राय ने भाजपा पर बोला हमला

    सीएम की गिरफ्तारी पर रोष जताते हुए आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार मनमाने तरीके से काम कर रही है। वह किसी भी कीमत पर केजरीवाल की आवाज को दबाना चाहती है। भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हार की डर से इतना ज्यादा घबरा गई है कि वो हर हाल में केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती थी, भाजपा के इसी मनसूबे को पूरा करने के लिए ईडी ने गुरुवार को केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal Arrested: CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्र पर हमलावर हुआ विपक्ष, पढ़ें किसने क्या-क्या कहा?

    भाजपा मुख्यालय का घेराव करने का किया आह्वान

    देर रात प्रेस वार्ता में गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने वाहनों बस, ऑटो, मेट्रो व किसी भी तरह राउज एवेन्यू स्थित आप मुख्यालय पहुंचे। उसके बाद हम लोग भाजपा मुख्यालय का घेराव करेंगे।

    यह भी पढ़ेंः आबकारी नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, देश में पहली बार हुई सीएम पद पर बैठे किसी नेता के खिलाफ कार्रवाई