Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP Transgender Candidate: दिल्ली की राजनीति में नई शुरुआत! AAP ने बॉबी किन्नर को मैदान में उतारा

    By V K ShuklaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 10:02 AM (IST)

    AAP Transgender Candidate MCD Election 2022 दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार समाज के उपेक्षित वर्ग की दस्तक हुई है। आम आदमी पार्टी ने पहली बार ट्रांसज ...और पढ़ें

    Hero Image
    AAP Transgender Candidate: दिल्ली की राजनीति में नई शुरुआत! AAP ने बॉबी किन्नर को मैदान में उतारा

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली की चुनावी राजनीति में एक नई शुरुआत हुई है। संभवत किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने पहली बार किसी ट्रांसजेंडर उम्मीदवार पर जीत का भरोसा जताया है। 38 साल की बॉबी नाम की ट्रांसजेंडर को आम आदमी पार्टी ने सुल्तानपुरी माजरा विधानसभा सीट से सुलतानपुरी -ए वार्ड का प्रत्याशी घोषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्ना आंदोलन से पार्टी के साथ जुड़ी बॉबी

    बॉबी ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि जनता ने टिकट दिलवाया है और जनता ही उन्हे जिताएगी। आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसमें बाबी का नाम भी शामिल है। अन्ना आंदोलन से ही बॉबी पार्टी के साथ जुड़ी रही और स्थानीय स्तर पर मेहनत करने का नतीजा यह मिला कि पार्टी ने उन्हें एमसीडी चुनावों का उम्मीदवार घोषित कर दिया।

    समाज सेवा का काम में रहती हैं सक्रिय

    बॉबी इलाके में समाज सेवा का काम करती हैं और अपने समुदाय के साथ साथ समाज के हर वर्ग की समस्या में उनका साथ देती हैं, अब तक 15 लड़कियों की अपने खर्च पर शादी करा चुकी है। बॉबी हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष है।

    पिछले 15 सालों से वह इस संस्था के माध्यम से लोगों की जरूरत में उनके काम आती है। बॉबी पूरी तरह से अशिक्षित भी नहीं है। उसने 9वीं तक पढ़ाई की हुई है, लेकिन अब स्कूल के सर्टिफिकेट उनसे खो गए हैं। शायद समाज सेवा करते हुए उन्हें इस बात का ख्याल नही था कि एक दिन दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी उन्हें चुनावी टिकट दे देगी।

    परिवार से संपर्क में हैं बॉबी

    बॉबी अपने परिवार से संपर्क में हैं और खासकर छोटा भाई उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत से बेहद खुश हैं। बॉबी को उम्मीद है कि ना सिर्फ महिलाएं, पुरुष बुजुर्ग बल्कि समाज का हर तबका उन्हें चुनाव जिताने में मदद करेगा। वह कहती हैं कि भाजपा से लोग बहुत परेशान हो चुके हैं और अब एमसीडी में भी केजरीवाल का सिक्का बोलेगा।

    ये भी पढ़ें- 

    Delhi MCD Election: AAP ने चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट, पुराने कार्यकर्ताओं को मिली तरजीह

    Delhi MCD Election 2022: भाजपा ने नगर निगम चुनाव के लिए जारी की 232 प्रत्याशियों की सूची, देखें पूरी लिस्ट