गांधी जी का जीवन हमेशा सर्वजन समभाव की सीख देता: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपनी पार्टी की सरकारों को बापू के संदेश से जोड़ा। जरीवाल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बापू को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन हमेशा सर्वजन समभाव की सीख देता है।
उन्होंने अपनी पार्टी की सरकारों को बापू के संदेश से जोड़ा। आम आदमी पार्टी की सरकार बापू के जीवन दर्शन से सीख लेकर जनता की सेवा में जुटी है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। बापू का जीवन हमेशा "सर्वजन समभाव" की सीख देता है। उनके जीवन दर्शन से सीख लेकर हम सभी जनता की सेवा में जुटे हैं। बापू का जीवन संदेश सदैव पूरे विश्व का मार्गदर्शन करता रहेगा। pic.twitter.com/S4nRGM5xHp— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2024
गांधी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को केजरीवाल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है। गांधी जी का सपना एक ऐसा देश का था, जहां हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, हर बीमार को अच्छा इलाज मिले और जहां सभी जाति और धर्म के लोग भाईचारे के साथ रहें।
केजरीवाल ने कहा कि आज बापू को श्रद्धांजलि देते हुए हमें खुशी है कि देश की राजधानी दिल्ली में यह सब मुमकिन होने लगा है। आज दिल्ली में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल रही है। हर व्यक्ति को अच्छा इलाज मिल रहा है। 24 घंटे सस्ती बिजली आने लगी है। घर-घर तक पीने का पानी पहुंच रहा है। किसानों को पूरा मुआवजा मिल रहा है। शहीदों और जवानों को सम्मानित किया जा रहा हैं। युवाओं को रोजगार मिलने लगा है।