दिल्ली में पुराने वाहनों पर AAP का BJP पर हल्ला बोल, कहा-इन्हें तो बस 62 लाख गाड़ियों को...
Aam Aadmi Party ने दिल्ली में पुराने वाहनों को हटाने के भाजपा सरकार के फैसले को तुगलकी फरमान बताया है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर वाहन निर्माता कंपनियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है और पूछा है कि उन्हें कितना चंदा मिला है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को सरकार चलानी नहीं आती उन्हें सिर्फ लोगों को सताना आता है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली की सड़कों से उम्र पूरी कर चुके वाहनों को हटाने के लिए कार्रवाई को तुगलकी फरमान बताया है।दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का यह तुगलकी फरमान वाहन निर्माता कंपनियों से सांठगांठ का नतीजा है।
उन्होंने भाजपा से पूछा कि पिछले पांच साल में वाहन निर्माता कंपनियों से उसको कितना चंदा मिला है, यह दिल्ली की जनता को बताए।उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा को दिल्लीवालों की चिंता नहीं है, उसे सिर्फ वाहन निर्माता कंपनियों की चिंता है।
यह तुगलकी फरमान वाहन निर्माता कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया है, ताकि दिल्ली में 62 लाख वाहनों को बेचा जा सके। उधर आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि सिर्फ पांच महीने में ही दिल्ली के बच्चे-बच्चे को समझ आ गया कि भाजपा वालों को सरकार चलानी नहीं आती है, इन्हें तो बस लोगों को सताना आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।