'दिल्ली सरकार में All Is Not Well', AAP क्यों कह रही- CM और मंत्रियों के बीच कुछ तो गड़बड़ है
दिल्ली में आप पार्टी का आरोप है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सहमति से एक आदेश पारित हुआ है जिसके अनुसार दिल्ली के मंत्री और विधायक अब मुख्य सचिव की अनुमति के बिना SDM और DM को बैठक में नहीं बुला सकेंगे। आप के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजस्व विभाग के इस आदेश से सरकार के अंदर की गड़बड़ उजागर होती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्षी पार्टी AAP का कहना है कि सीएम रेखा गुप्ता की सहमति से आदेश पास हुआ कि दिल्ली के मंत्री और विधायक बिना मुख्य सचिव की अनुमति के SDM, DM को बैठक में नहीं बुला सकेंगे। दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता की।
जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के Revenue Department ने आदेश निकालकर कहा है कि अब से किसी मंत्री या MLA को भी किसी मीटिंग में DM, ADM व SDM को बुलाना है तो इसकी अनुमति मुख्य सचिव से लेनी होगी।
दिल्ली सरकार के Revenue Department ने आदेश निकालकर कहा है कि अब से किसी मंत्री या MLA को भी किसी मीटिंग में DM, ADM व SDM को बुलाना है तो इसकी अनुमति मुख्य सचिव से लेनी होगी।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 16, 2025
इस सरकार के अंदर आखिर चल क्या रहा है? मुख्यमंत्री को क्या ऐसा लगता है कि मंत्री किसी अधिकारी को फालतू… pic.twitter.com/QOApYZFA9T
इस सरकार के अंदर आखिर चल क्या रहा है? मुख्यमंत्री को क्या ऐसा लगता है कि मंत्री किसी अधिकारी को फालतू में बुलाता है क्या? यह आदेश बता रहा है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच कुछ गड़बड़ है।
पूर्व मंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ अखबारों ने लिखा कि अपने ही मंत्री और विधायकों के पर कतरे गए। आखिर ये सरकार के अंदर क्या चल रहा है। सौरभ ने कहा कि एक सरकार जिसमें छह मंत्री हैं, एक सीएम है उसमें इस तरह का आदेश बड़े सवाल खड़े करता है।
क्या मुख्यमंत्री को इस मामले में सीधे अपने मंत्रियों से बात नहीं करनी थी। ऐसा आदेश क्यों निकाला गया? क्या उनको लगता है कि मंत्री डीएम को यूहीं बुला लेते हैं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।