Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi MCD Bypolls 2021: झुग्गी-झोपड़ियों में AAP का जलवा, तीसरे से पहले नंबर पर पहुंची पार्टी

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 04:39 PM (IST)

    रोहिणी सी वार्ड 32 एन में कुल मतदाताओं की संख्या 69 हजार 147 है जिसमें शाहबाद डेरी व शाहबाद गांव के मतदाताओं की संख्या 43 हजार 403 है वहीं रोहिणी इलाके में कुल मतदाताओं की संख्या 25 हजार 744 है।

    Hero Image
    तीसरे से पहले नंबर पर पहुंची आप

    नई दिल्ली [धनंजय मिश्र]। उत्तरी निगम की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में दोनों ही सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है, लेकिन खास बात यह है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को झुग्गी- झोपड़ियों में रहने वाले मतदाताओं ने जमकर वोट दिए। रोहिणी सी वार्ड 32 एन में कुल मतदाताओं की संख्या 69 हजार 147 है, जिसमें शाहबाद डेरी व शाहबाद गांव के मतदाताओं की संख्या 43 हजार 403 है, वहीं रोहिणी इलाके में कुल मतदाताओं की संख्या 25 हजार 744 है। शाहबाद डेरी व शाहबाद गांव के कुल मतदाताओं में से 20 हजार 607 मतदाताओं ने मतदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी इलाके से 10 हजार 204 मतदाताओं ने ही मतदान किया। इन आकड़ों को तुलनात्मक रूप से देखें तो शाहबाद डेरी व शाहबाद गांव के मतदाताओं ने रोहिणी के मतदाताओं से लगभग आठ फीसद से अधिक संख्या में मतदान किया। नतीजों में आप के प्रत्याशी राम चंद्र को कुल मतदान में से लगभग 46 फीसद से अधिक मत मिले जबकि भाजपा के राकेश गोयल को कुल मतदान में से 36 फीसद मत मिले हैं। शाहबाद डेरी व शाहबाद गांव के मतदाताओं का वोट हमेशा कांग्रेस को जाता रहा है, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मेमवती बरवाला को मात्र आठ फीसद वोट ही मिले हैं।

    तीसरे से पहले नंबर पर पहुंची आप

    इस सीट पर 2017 के चुनाव में बसपा के जय भगवान उपकार ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी। तब मतदाताओं ने बसपा के प्रत्याशी जय भगवान उपकार को 10 हजार 621 मतों से विजयी बनाया था। इस चुनाव में भी भाजपा के राकेश गोयल 7 हजार 852 मतों से दूसरे नंबर रहे थे।