दिल्ली सरकार की नई पेंशन स्कीम पर 'आप' का तंज-न नोटिफिकेशन न लाभ से बुजुर्ग परेशान
दिल्ली सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए घोषित नई पेंशन योजना को लेकर आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया है। आप विधायक संजीव झा ने समाज कल्याण विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी न करने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणाएं केवल अख़बारों और पोस्टरों तक सीमित हैं और बुजुर्ग पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि पर दिल्ली सरकार की ओर से घोषित की गई बुजुर्गों को नई पेंशन देने की योजना को लागू करने को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध जताया जा रहा है। घोषणा के सप्ताह भर बाद भी समाज कल्याण विभाग की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी न होने पर यह तंज किया गया। चौथी बार बुराड़ी विधानसभा सीट से चुने गए आप विधायक संजीव झा ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा वर्मा पर करारा हमला किया है।
विधायक संजीव झा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'दिल्ली सरकार की घोषणाएँ सिर्फ़ अख़बारों और पोस्टरों में सिमट कर रह गई है। प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार ने खूब प्रचार किया कि 50,000+ बुजुर्गों को नई पेंशन दी जाएगी। लेकिन हकीकत यह है कि आज तक समाज कल्याण विभाग ने कोई नोटिफिकेशन तक जारी नहीं किया। बुजुर्ग लगातार विधायकों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं।'
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'इससे पहले भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की थी कि 4.60 लाख बुजुर्गों और 1.35 लाख दिव्यांगजनों की पेंशन में 500 रुपये की बढ़ोतरी होगी और उन्हें 3000 रुपये पेंशन मिलेगी लेकिन आज तक किसी की पेंशन बढ़कर नहीं आई। क्या दिल्ली की जनता सिर्फ़ खोखली घोषणाएं सुनने के लिए रह गई है?'
बता दें कि दिल्ली सरकार बुजुर्गों के लिए नई पेंशन योजना शुरू करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 50000 नई पेंशन शुरू होंगी जिसका शुभारम्भ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सहारा मिलेगा जिसके लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है। सरकार ने इसके लिए 149 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।