'POK का छोड़ा शानदार मौका और...', बैनर लेकर फुटओवर ब्रिज पर चढ़े AAP कार्यकर्ता
भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक संघर्ष विराम होने पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। आप कार्यकर्ताओं ने करोल बाग मेट्रो स ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक हुए संघर्ष का अचानक से अंत हुआ तो विपक्षियों ने भाजपा सरकार व पीएम मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
आम आदमी पार्टी (AAP) बार-बार प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। वहीं, आज (बुधवार) को आप कार्यकर्ता एक बैनर लेकर करोल बाग स्थित एक फुटओवर ब्रिज पर पहुंचे। वहीं, इस बैनर पर जो लिखा था, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की
बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथों में जो बैनर था, उस पर 'POK का छोड़ा मौका, मोदी का देश को धोखा' लिखाा हुआ था। इस दौरान आप कार्यकर्ता इस बैनर को लेकर फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गए और उसे वहीं टांग दिया। इतना ही नहीं आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।
आप की ओर से लिखा गया कि इस बार POK को वापस भारत में शामिल करने का शानदार मौका था लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के कहने पर युद्धविराम करके वो मौका गंवा दिया। मोदी सरकार के इस फैसले के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर किया प्रदर्शन।
पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी साधा था निशाना
वहीं, मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह POK को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन, जब इसे लेने का सही समय आया तो इन्होंने सीजफायर कर लिया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस फैसले से ना खुश हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।