'खून और खेल एक साथ नहीं चल सकते', केजरीवाल बोले- पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को देश के साथ गद्दारी बताया है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय इस बात से गुस्से में है। आप नेता सौरभ भारद्वाज के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए केजरीवाल ने यह टिप्पणी की। आप सांसद संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में खेले जाने वाले क्रिकेट मैच को लेकर सियासत गर्म है। विपक्षी दलों के नेता पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। ताजा मामले में रविवार को एक बार फिर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पाक के साथ मैच खेलने को देश के साथ गद्दारी बताया है।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर आप नेता सौरभ भारद्वाज के पोस्ट को रिट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है। हर भारतीय इस बात से बेहद गुस्से में है।" आम आदमी पार्टी ने कहा कि क्रिकेट और आतंकवाद एक साथ क्यों चल रहा है! पीएम मोदी को इसका जवाब देना चाहिए।
इसी क्रम में आप सांसद संजय सिंह ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, "मोदीजी ने कहा था 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ जारी है, तो ऑपरेशन क्रिकेट कैसे जारी है?"
वहीं, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक पोस्ट में लिखा, "पहलगाम हमले के बाद मोदीजी ने बड़े गर्व से कहा था “talk और terror साथ नहीं चल सकते”। लगता है देशभक्ति केवल आपके भाषणों तक ही सीमित है। अब तो पूरा देश पूछ रहा है क्या 'ऑपरेशन सिंदूर' की चिताएं इतनी जल्दी ठंडी पड़ गईं कि आतंकवादी देश के साथ क्रिकेट मैच खेला जा रहा है? प्रधानमंत्री जी को इसका जवाब देना चाहिए।"
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, शनिवार को इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में पाकिस्तानी क्रिकेटरों का पुतला जलाया था।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'हम बायकॉट नहीं कर सकते', BCCI पीछे हटने को नहीं तैयार, भारत-पाकिस्तान के मैच का रोमांच बरकरार
यह भी पढ़ें- India-Pak Match: क्या इस वजह से हो रहा है भारत-पाक का मैच? अरविंद केजरीवाल ने कही दी बड़ी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।