Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: 'चाहे जितना जुल्म करो, लड़ाई जारी रहेगी...', करीबियों के घर पर ED के छापे पर बोले AAP नेता संजय सिंह

    आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम आज बुधवार को छापेमारी कर रही है। सांसद संजय सिंह का आरोप लगाया है कि उनके सहयोगियों के परिसरों पर ईडी के छापे मारे जा रहे हैं।

    By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 24 May 2023 10:52 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह के करीबियों के घर पर ED की छापेमारी

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है।

    ताजा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में आज बुधवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह के करीबियों के परिसरों समेत कई जगहों पर नए सिरे से तलाशी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बताया कि उनके सहयोगी अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के परिसरों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। 

    ईडी की कार्रवाई को लेकर आप नेता ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, "मोदी की दादागिरी चरम पर है। मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। ईडी की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया। ईडी ने मुझसे गलती मानी। जब कुछ नही मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापा मारा है। सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं ये जुल्म की इंतेहा है। चाहे जितना जुल्म करो, लड़ाई जारी रहेगी।"

    गौरतलब है कि इससे पहले कल यानी मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी घोटाले में कोर्ट से राहत नहीं मिली। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ा दी। उन्हें आबकारी घोटाले से जुड़े ईडी के मनी लान्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया था।

    मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से कुर्सी, टेबल और किताबें उपलब्ध कराने की मांग की। कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वह अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी, टेबल और किताबें प्रदान करने के सिसोदिया के अनुरोध पर विचार करें।