Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सेवा बिल को लेकर AAP सांसद राघव चड्ढा का भाजपा पर हमला, कहा- लगेगी आग तो आएंगे कई घर जद में...

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 04:53 PM (IST)

    दिल्ली सेवा बिल को सोमवार को राज्यसभा में पेश किया है। यह बिल लोकसभा में पहले पास हो चुका है। राज्यसभा में बिल के विरोध में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। राघव ने कहा कि लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है।

    Hero Image
    दिल्ली सेवा बिल को लेकर AAP सांसद का BJP पर हमला, कहा- लगेगी आग तो आएंगे कई घर जद में...

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली सेवा बिल को सोमवार को राज्यसभा में पेश किया है। यह बिल लोकसभा में पहले पास हो चुका है। राज्यसभा में बिल के विरोध में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप सांसद ने इस बिल को राजनीतिक धोखा करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अटल बिहारी बाजपेयी , लालकृष्ण आडवाडी जी की दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की 40 साल की मेहनत को मिट्टी में मिला दिया है। राघव चड्ढा ने बिल को राजनीतिक धोखा करार देते हुए कहा कि आज से पहले शायद ही कभी असंवैधानिक, गैर कानूनी कागज़ का टुकड़ा बिल के माध्यम से सदन में लाया गया होगा।

    आम आदमी पार्टी के सांसद ने शायराना अंदाज में बिल का समर्थन करने वाले पर हमला बोलते हुए कहा, "अगर खिलाफ हैं तो होने दो, जान थोड़ी हैं, ये सब धुआं है, कोई आसमान थोड़ी है, लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है।" राघव चड्ढा ने आगे कहा, "लेकिन जब आपके घर में आग लगेगी तो आम आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी होगी।