Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तो मैं कोई जल्दी ही बड़ा कदम उठाऊंगा, बहुत परेशान हूं', AAP विधायक की एक पोस्ट से मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 06:30 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में बाधा डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे। आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम के अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं।

    Hero Image
    मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती ने भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कामों को रोका जा रहा है। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमनाथ भारती ने कहा, मैं विधानसभा सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास (MLALAD) के कामों के पीछे भागते-भागते थक गया हूं, जिसके लिए मैंने दिल्ली नगर निगम (MCD) को करोड़ों रुपये दिए हैं, लेकिन बीजेपी के दबाव में एमसीडी के अधिकारी सभी प्रोजेक्ट रोक रहे हैं और वर्क ऑर्डर जारी नहीं कर रहे हैं। मैं अपने लोगों का दर्द और नहीं देख सकता। मैंने MCD के कमिश्नर को बताया है कि अगर मेरी विधानसभा के कामों की रोकी गई फाइलें तुरंत मंजूर नहीं की गईं तो मैं कड़ा कदम उठाऊंगा, क्योंकि उनके आदेश की देरी से मैं बहुत परेशान हो रहा हूं।

    नोट- यह खबर अपडेट की जाएगी।