Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi AAP Sammelan: कौन हैं सुरिंदर जो आप HQ में रहते हैं? विधायक ने कहा- कभी लालच का ख्याल आए तो इनको याद कर लेना

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 06:51 PM (IST)

    AAP की ओर से आयोजित राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदी पार्टी के मुख्यालय का गेट खुलते ही एक छोटा सा कमरा है जिसमें बैठे सुरिंदर जी हर व्यक्ति की समस्या सुनते हैं।

    Hero Image
    आप विधायक ने कहा- कभी लालच का ख्याल आए तो इनको याद कर लेना।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से आयोजित किए गए राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में दिल्ली सरकार के मंत्री और पार्टी नेता शामिल हुए। अपने संबोधन में आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यालय का गेट खुलते ही एक छोटा सा कमरा है, जिसमें बैठे सुरिंदर जी हर व्यक्ति की समस्या सुनते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा कि आप में से कोई भी उन्हें नहीं जानता होगा। उनका परिवार बिहार में रहता है। उन्होंने अपना सब कुछ त्याग दिया है। वह पार्टी मुख्यालय में रहते हैं और वहीं खाते-नहाते हैं। वो आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। वो अपनी एक जिम्मेदारी निभाते हैं, वो मुख्यालय में आने वाले किसी भी आम आदमी को असंतुष्ट होकर नहीं जाने देना चाहते हैं। विधायक ने कहा कि जब कभी मन में लालच आए, कभी डर लगे तो सुरेंद्र जी को याद कर लेना।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad Viral Video: एलिवेटेड रोड पर बर्थडे के नाम हुड़दंग मचाने वाले दो युवक गिरफ्तार, कार सीज; बाकी आरोपितों की तलाश जारी

    सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

    आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से आयोजित किए गए राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर आप को "कुचलने" की कोशिश करने का आरोप लगाया।

    ये भी पढ़ें- Gujrat Assembly Election: पंजाब की तरह क्या गुजरात में जीत दिला पाएंगे राघव चड्ढा? AAP ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

    उन्होंने कहा कि भाजपा को गुजरात चुनावों में हार का डर है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार उनकी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं को भ्रष्टाचार के झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है क्योंकि भाजपा "आप की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि ये लोग अमानतुल्लाह खान के बाद अब मनीष सिसोदिया और कैलाश गहलोत को भी पकड़ेंगे।