राजनीति छोड़कर मुंबई जाकर स्क्रिप्ट राइट बन जाना चाहिए... भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का सौरभ भारद्वाज पर तंज
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया। उन्होंने ईडी के छापे के बाद सौरभ भारद्वाज के बयानों की आलोचना की और उन्हें स्क्रिप्ट राइटर बनने की सलाह दी। सचदेवा ने कहा कि आप नेता अराजक व्यवहार करते हैं और जांच से बचने के लिए नाटक करते हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ करने पर आम आदमी पार्टी के नेता मीडिया में बने रहने के लिए नौटंकी शुरू कर देते हैं।
ईडी ने पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापा मारा था। अब वह मीडिया में आकर झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पूर्व मंत्री के बयान से लगता है कि वह अच्छे स्क्रिप्ट राइटर हैं। उन्हें राजनीति में अपना समय व्यर्थ करने की जगह मुंबई जाकर स्क्रिप्ट राइटर बन जाना चाहिए।
आप नेताओं के व्यवहार में अराजकता, कुशासन और भ्रष्टाचार है। उन्हें यदि जांच एजेंसी पर विश्वास नहीं है तो कानून की मदद ले सकते हैं। न्यायालय का दरवाजा खुला हुआ है।
वहां जाने की जगह आप नेता नौटंकी कर रहे हैं। अस्पताल निर्माण घोटाला सहित कई गंभीर आरोप आप नेताओं पर लगे हैं। उन आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए भारद्वाज नाटक कर रहे हैं।
आप के कई नेता पहले से भविष्यवक्ता हैं। वह जेल जाने की भविष्यवाणी करते रहे हैं। अब इसमें भारद्वाज का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा, जांच एजेंसी अपना काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- ED की रेड के बाद सौरभ भारद्वाज का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- अधिकारियों ने बयान बदलकर साइन करने का बनाया दवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।